मधेपुरा : स्वतंत्रता शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की आवश्यकता : डीएम नवदीप शुक्ला

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की आवश्यकता है। गणतंत्र अपने साथ जिम्मेदारियां भी लाती है, अपने कर्तव्य का बोध भी कराती है। हमें विचार करने का समय आ गया है कि कहीं किसी एक नागरिक की स्वतंत्रता किसी दूसरे नागरिक की परेशानी तो नहीं बन रही है। क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा या और प्रजातांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है। मधेपुरा ने संविधान निर्माण से अब तक की सबसे बड़ी करवट लेते हुए औद्यिगिकीकरण की दिशा में बड़ी छलांग लगायी है।

             उक्त बातें बीएन मंडल स्टेडियम में शनिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने कही।  उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जब जब हमारे देश की एकता एवं अखंडता खतरे में पड़ी है, राष्ट्र भक्तों ने अपने शौर्य एवं पराक्रम से दुश्मनों के हौसले पस्त किए और अपने प्राण की आहुति देकर भारत माता की अस्मिता एवं राष्ट्र के गौरव को बचाए रखा। मधेपुरा जिला भूपेंद्र नारायण मंडल, शिव नंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद वाजा साह एवं शहीद चूल्हाय यादव जैसे महान देशभक्त महापुरुषों की जन्म भूमि एवं कर्मभूमि रहा है, वे जिला के गौरव हैं,  इन्हें हम सभी नमन करते हैं।

देखें बीएन मंडल आयोजित 70 गणतंत्र दिवस समारोह का वीडियो:-

Sark International School

इससे पहले बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बिहार होम गार्ड के जवान एवं एनसीसी कैडेट व स्कॉउट गाइड के छात्र – छात्राएं ने मैदान में पैरेड की सलामी देकर गणतंत्र दिवस के जश्न को दोगुणा कर दिया। मौके पर परेड वाहन से डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी संजय कुमार ने परेड निरीक्षण किया। 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज को फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी।

मौके पर छात्राओं ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रा सेनानि कृष्णानंद यादव एवं समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जो अपनी पेंशन की पैसे से पुल और पुलिया बनाने का काम किया, चक्रधर प्रसाद सिंह को डीएम ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया ।  वहीँ दूसरी तरफ 26 जनवरी के शुभ अवसर पर शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सरकारी विद्यालय में प्रथम स्थान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, द्वितीय स्थान उर्दू मध्य विद्यालय, तृतीय स्थान शांति आदर्श मध्य विद्यालय, रहा। जबकि गैर-सरकारी विद्यालय में प्रथम स्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान जितेंद्र पब्लिक स्कूल रहा। 

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  वहीँ 30 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता तृतीय स्थान पर रहने वाली बिहार की 12 सदस्य टीम में शिव नंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय की छात्रा सुनीति कुमारी को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला मंच से सम्मानित किया। जिसके बाद जिले के सभी विभागों एवं निजी विद्यालयों और संस्थानों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना, बाल संरक्षण इकाई जिला कृषि कार्यालय आत्मा तुलसी पब्लिक स्कूल उर्दू मध्य विद्यालय उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग जवाहर नवोदय विद्यालय महा दलित दलित अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना जनसंपर्क विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका विभाग शामिल थे।

विकास का सामने रखा डाटा, कहा गति होगी और तेज  : गणतन्त्र दिवस समारोह को संबोधित करते डीएम ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 720 छात्र – छात्राओं के बीच ऋण स्वीकृत कर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 14 करोड़ 52 लाख रूपये का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना के तहत 5755 आवेदन स्वीकृत किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 32746 लक्ष्य के विरूद्ध 17789 आवेदन स्वीकृत किया गया है । 

उन्होंने कहा कि हर घर बिजली के तहत कुल 265406 घरों को विद्युत संपर्कता प्रदान की गई है, हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 4711 घरों में कनेक्शन दिया गया है, हर घर नल का जल शहरी क्षेत्र अंतर्गत 4578 घरों में कनेक्शन दिया गया है, घर तक पक्की गली नाली या ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 1365 वार्ड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, घर तक पक्की गली नाली या शहरी क्षेत्र अंतर्गत 2669 घरों तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है,  शौचालय निर्माण घर का सम्मान ग्रामीण योजना अंतर्गत 14 पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है, वही शौचालय निर्माण घर का सम्मान शहरी योजना अंतर्गत 41 वार्ड को ओडीएफ घोषित किया गया है।

मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, सदर एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद, डीइओ उग्रेश प्रसाद मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व पार्षद ध्यान यादव सहित शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण यादव ने किया।

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन : स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जिला जज मनमोहन लाल शरण ने तिरंगे को सलामी दी। वही डीआरडी में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, समाहरणालय परिसर में डीएम नवदीप शुक्ला, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम वृंदा लाल, डीएसपी आवास पर डीएसपी वसी अहमद, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्षा मंजू देवी, नप में मुख्य पार्षद सुधा यादव, जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन, सदर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, सदर प्रखंड कार्यालय में विडियो आर्य गौतम, कल्याण छात्रावास में डा जवाहर पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

वहीँ निजी विद्यालय में होली क्रॉस स्कूल में विद्यालय के निदेशिका डॉ वंदना कुमारी, किरण पब्लिक स्कूल निदेशक किरण प्रकाश, माया विद्या निकेतन में प्राचार्या चंद्रिका यादव, आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय निदेशक राजेश कुमार राजू, यूके इंटरनेशनल स्कूल में अध्यक्ष डा उदय कृष्णा, मधेपुरा पब्लिक स्कूल में विद्यालय के निदेशक, ब्राइट एंजेल स्कूल में प्रबंधक निक्कू नीरज, सार्क इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य सरबर अली, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में झंडोतोलन किया।  इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया, नवनिर्मित डॉ एपीजे एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। 

वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं निजी संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया। इंटरस्तरीय विद्यालयों में केशव कन्या, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय, रासबिहारी स्कूल, टीपी कॉलेजियेट स्कूल तथा सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शांति आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भिरखी, अधिकलाल मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, उर्दू मध्य विद्यालय और मस्जिद चौक स्थित मदरसा इस्लामिया में संबंधित प्राचार्य द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार एवं नगर भाजपा कार्यालय मधेपुरा, सुभाष चौक पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोसजी के प्रतिमा स्थल पर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, जिला जदयू कार्यालय में अध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, प्रखंड राजद कार्यालय में तेजनारायण यादव, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव, जाप कार्यालय में जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, भाजपा प्रधान कार्यालय में नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार गोप, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान, हम कार्यालय में जिलाध्यक्ष, भाकपा कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय मेंं जिलाध्यक्ष नेे तिरंगेे को सलामी दी. वहीं कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ द्वारा भी द्वारा झंडा तोलण किया गया।

रंगकर्मियों ने भी निकाली प्रभातफेरी : जिले के सांस्कृतिक संस्थाओं के रंग कर्मियों ने भी गणतंत्र दिवस के जश्न को बड़ी धूमधाम से मनाया। नवाचार रंग मंडल द्वारा रंग कर्मियों ने तिरंगे के रंगों में रंग कर और हाथों में तिरंगा लिए शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण किया। रंगकर्मियों द्वारा निकाली गई इस प्रभातफेरी को लोगों ने खूब सराहा।

इस दौरान प्रभात फेरी में मो आतिफ, इं मो कैसर, कार्तिक कुमार, सोनल कुमार, आनंद कुमार, विजय कुमार, रवि कुमार, मो फ़ैज़ी, रणविजय राणा, कामरान अहमद, मो शाहनवाज, मो मेहरान, मो इमरान, मो शैफ सहित अन्य रंगकर्मी उपस्थित।

संवाद सहयोगी : अमन कुमार, राकेश रंजन उर्फ़ रुपेश


Spread the news
Sark International School