मधेपुरा : चौसा में कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ, ग्रामीणों में ख़ुशी

Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत भवन में  शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन जिला समन्वयक हरिओम प्रकाश और लौआलगान पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष साह के सम्मिलित रूप से फिट काट कर किया गया।
मालूम हो कि केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत कॉमन सर्विस सेंटर का शुरु किया गया। जिसका उद्देश ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल का ज्ञान, डिजिटल पेमेंट, दाखिल खारिज समेत मालगुजारी राशिद के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान जैसी सेवा देने है। जिस में कुछ कार्य मे नि:शुल्क है और कुछ में कुछ राशि भुगतान देना है।

इस अवसर पर लौआलगान पश्चिमी मुखिया संतोष साह ने कहा कि यह सरकार की एक अच्छी योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने इलाके में ही इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे । रुपया निकासी जमा के साथ किसान से सम्बंदित कार्य इसी केंद्र पर होगा और इस केंद्र के बाहर कार्य के बदले सरकार के द्वारा निर्धारित चार्ज लगेगा जिसकी सूची लगाई जाए।   कॉमन सर्विस के जिला समन्वयक हरिओम प्रकाश ने कहा सरकार की मंशा यही है कि हर गॉव कस्बा डिजिटल हो, जिसके मद्देनजर कॉमन सर्विस सेंटर का योजना चलाया गया है । इस अवसर पर लौआलगान पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव शशि कुमार, भी एल ई नवनीत कुमार, राकेश कुमार, उदाकिशुनगंज से भी एल ई विक्रम कुमार, बिलाश मंडल, सरपंच लौआलगान पश्चमी पंचायत सचिव संजय कुमार, अनिल पंडित, वार्ड सदस्य प्रमोद यादव, मार्शल रंजीत यादव, सुशांत कुमार, संतोष राजेश, मो0 सनोवर, नाजिम, मुनेशर कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news