मुजफ्फरपुर : बिजली का दर तय करने हेतु 29 जनवरी को होगी जन-सुनवाई

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  वितीय वर्ष 2019-20 में 01अप्रैल से लागू होने वाले बिजली दर का निर्धारण करने हेतु NBPDCL एवं SBPDCL ने प्रस्ताव बिहार विधुत विनियामक आयोग के समक्ष रखा है। आयोग द्वारा उस पर आम नागरिकों, हितधारकों एवं संगठनों से राय प्राप्त किया जाना है। इसके लिए आयोग ने चार प्रमंडलों में एक जगह जन सुनवाई करने का निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक लोगो का जान-सुनवाई में सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

इस आलोक में दिनांक 29-01-2019 को पूर्वाहन 11 बजे से समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार विधुत विनियामक आयोग द्वारा जन-सुनवाई रखा गया है।


Spread the news