मुजफ्फरपुर : मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु  गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मो० सोहैल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 100 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य है। इस बाबत कार्य की गति को और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आपसी ताल-मेल और समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे स्कूलों में वे हर हाल में एम०आर सत्र में विजिट करे। उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों के सभी प्रधानाध्यापक का व्हाट ऍप्स ग्रुप बनाएं ताकि कार्यक्रम की पूर्व सूचना उन्हें मिल पाए, जिससे बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके।

जिला स्तर के पदाधिकारियो को उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण करे। विशेष तौर पर सिविल सर्जन औऱ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निरंतर फील्ड विजिट करना सुनिश्चित करे अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी मेडिकल ऑफिसर, बी एच एम, सी डी पी ओ, बी इ वो, बी आर सी और सी आर सी को निर्देश दिया कि इवनिंग ब्रीफिंग में वे अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित करें।

बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी तक कुल लक्ष्य 1567605 के विरुद्ध अभी तक कुल 250551 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो कि कुल का 16 प्रतिशत है, जिसमे सकरा में सबसे अधिक 21089, मुजफ्फरपुर शहरी 18862 में सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है। वही 9.86प्रतिशत के साथ पारू की स्थिति खराब है जहाँ 11041 बच्चो का ही अभी तक टीकाकरण हो पाया है।

बैठक में सिविल सर्जन,उपाधीक्षक, सदर अस्पताल,के साथ सभी चिकित्सा पदाधिकारी,डब्ल्यू०एच् ०ओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Spread the news