चौसा/मधेपुरा/बिहार : रविवार को चौसा थाना परिसर में मुहर्रम के निमित्त शांति समिति की बैठक उदाकिशुनगंज के एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि इस वर्ष आगामी 21 सितंबर को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने चौसा के शानदार साम्प्रदायिक सौहार्द की चर्चा करते हुए कहा कि पीछले लगातार तीन वर्षों तक चौसा के समाज ने एक ही मैदान में दशहरा और मुहर्रम मेला का शांतिपूर्ण आयोजन कर नजीर पेश किया है।
एसडीएम श्री हसन ने कहा कि यूं इस वर्ष दशहरा और मुहर्रम पर्व में फासले हैं , फिर भी प्रशासन को सभी का सहयोग अपेक्षित है। सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें, यही कामना है। उन्होंने उपस्थित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि चौसा ताजिया के 22 जूलूस निकाले जाते हैं। सभी अखाडे और संबंधित मुहल्ले में अलग से शांति समिति की बैठक का आयोजन कर प्रतिवेदित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में ताजिया जुलूस का पूर्व निर्धारित रूट बदला नहीं जाएगा। जुलूस में शराब पीने और डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक झंडे और नारे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नज़र है। व्हाट्सएप, फेसबुक , ट्विटर आदि सोशल मीडिया ग्रुप में अफवाह फैलाने या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई की जद में संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन भी होंगे ।
उन्होंने कहा कि ताजिया जलूस के दौरान किसी भी व्यक्ति के शराब पीने की अवस्था में पकड़े जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जलूस में डीजे बजाये जाने पर संबंधित टेंट हाउस और जुलूस खलीफा के खिलाफ कारवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि ताजिया जलूस निकाले जाने वाले विभिन्न जगहो पर सादे लिबास में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किये जाएंगे ।जहाँ दसवीं के बाद मेला का आयोजन होगा, वहाँ पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती अलग से की जाएगी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जयसवाल, पूर्व मुखिया सुर्य कुमार पटवे, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डां अंबिका गुप्ता, पूर्व उपप्रमुख हाजी कमाल उद्दीन, बिनोद सिंह, जदयू नेता चंदेश्वरी साह,मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, मुहर्रम मेला समिति के अध्यक्ष मनौवर आलम , दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका , लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोवर हुसैन, कैलाश पासवान, मनोज पासवान, संतोष पासवान,अब्बास अली सिद्दीकी, यहिया सिद्दीकी, साईं इस्लाम , किस्मत अली, असगर अली, विनोद यादव, मनोज राणा, परवेज आलम, अब्दुल रउफ सिद्दीकी ,डाक्टर राजेश यादव, ज़ुबैर आलम, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद शमीम अख्तर,पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद फिरयाद, सरपंच संतोष भगत, दारोगा फागू राम, एएसआई आलोक कुमार अमल, ज्योतिष भगत,ग्रामीण पुलिस राजेश पासवान, मृत्युंजय कुमार, परमानंद पासवान,अमरनाथ पासवान, हरि अग्रवाल , मोहम्मद सत्तार ,मोहम्मद निशार आलम,,निवासचंद्र यादव, मोहम्मद गफ्फार, झावर मेहता, भूषण पासवान ,,मोहम्मद मकसूद आलम,दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।