मधेपुरा : गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

Spread the news

एसडीएम की अध्यक्षता में तय की गई कार्यक्रम कि रुप रेखा

गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रमों की रहेगी धूम

विभिन्न विभागों में झंडोत्तोलन का निर्धारित हुआ समय

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को समारोह पूर्वक मनाये जाने को लेकर रुप रेखा तैयार कर ली गई है। एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में आम सहमति से गणतंत्र दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों व अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय तय किया गया।

बैठक में पूर्व वर्ष के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। झंडोत्तोलन के पूर्व निर्धारित समय में कुछ परिवर्तन किया गया है । निर्णय के मुताबिक 25 जनवरी संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम राजनंदन कला भवन में होगा। जबकि मुख्य समारोह के रुप में अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम एस जेड हसन सार्वजनिक झंडोत्तोलन करेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे । सुबह 7:00 बजे स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें एसबीजेएस हाईस्कूल, मध्य विद्यालय बालक, कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कोलोनी, चरवाहा विद्यालय, नेशनल डीएभी पब्लिक स्कूल, गौस्वामी पब्लिक स्कूल, लिट्ल स्टार स्कूल, को शामिल किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी बीईओ बिंदेश्वरी साह को सौंपा गया है। प्रभात फेरी के साथ एम्बुलेंस व जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीँ थानाध्यक्ष् को निर्देश दिया गया कि इस दौरान वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़क मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती करेंगे। सभी बीईओ को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह 7:00 बजे से प्रभात फेरी निकालने की व्यवस्था करेंगे और निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न कराएॅगे। साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले स्कूल को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है । वहीँ एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान में जनप्रतिनिधि और पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा । संध्या पाँच बजे अनुमंडल के सरकारी एवं निजी स्कूलों के चयनित छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम में नयी व्यवस्था के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी का चयन कर उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए डीसीएलआर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को 19 जनवरी तक अनुमंडल कमिटी को चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया है ।

एसडीएम एस जेड हसन ने कहा कि सभी कार्यालयों में नए झंडा से झंडा तोलन किया जाएगा। झंडोत्तोलन से पूर्व सभी कार्यालय परिसर की साफ सफाई की जाएगी। डॉक्टर को निर्देश दिया गया कि सभी जगहों पर डीडीटी पाउडर की छिड़काव किए जाएं एवं सड़कों पर पानी छिड़काव किया जाएगा। डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाएंगे। लेखनी, भाषण, कला नृत्य सहित कई प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।

बैठक में डीसीएलआर, एसडीपीओ सीपी यादव, रजिस्टार काली आशीष, बीईओ बिंदेश्वरी प्रसाद साह, युवा राजद अध्यक्ष रमण कुमार यादव, डॉ गजनफर अली, पूर्व प्रमुख बिकासचंद्र यादव, मो अली, भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण पौद्दार, अजय मेहता, अरविंद सिंह, राजीव सिंह कमलेश्वरी मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news