मधेपुरा : निलंबित एचएम के मामले को लेकर चौथे दिन भी नहीं खुला विद्यालय का ताला, विद्यालय के बाहर ही हाजरी बना रहे सभी शिक्षक

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज में उत्पन्न विवाद को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, हालांकि चौथे दिन भी विद्यालय का ताला नहीं खुल सका। विद्यालय के बाहर ही सभी शिक्षक हाजरी बना रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है।

ताला खुलवाने के प्रयास के क्रम में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहारीगंज के प्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। ग्रामीण अभी भी निलंबित एचएम गौतम कुमार गुप्त के निलंबन और राशि रिकवरी के आदेश को स्थगित करने की बात दुहरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निलंबित एचएम को बेवजह परेशान किया गया है और तालाबंदी में उनकी कोई संलिप्तता नहीं थी। छात्र और ग्रामीणों ने पदाधिकारी के विरोध में खुद ताला लगाया है। संघ के प्रतिनिधियों के आग्रह पर रामगंज के ग्रामीण तैयार हुए कि शुक्रवार को कुछ गणमान्य व्यक्ति बीआरसी पहुंचकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता करेंगे तथा अपनी समस्या रखेंगे, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहारीगंज के अध्यक्ष संतोष कुमार, अनवर चांद, चक्रधर कुमार, रजनीश कुमार रंजन, शंभू कुमार, विनय कुमार, प्रसन्न राघव, दिलीप कुमार, गंगाधर राम, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार वरुण, आलोक कुमार, राजेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news