मधेपुरा : खेत में पत्नी को ड्राइविंग सिखा रहा था पति, बैलेंस बिगड़ा, चार पहिया वाहन चढ़ा, महिला की मौके पर ही मौत

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : खेत पत्नी को ड्राइविंग सिखाना एक पति को काफी महंगा पडा, ड्राइविंग सिखाने के दौरान चार पहिया वाहन का बैलेंस बिगड़ गया जिस कारण खेत में जलावन चुन रही एक निहायत ही गरीब महिला वाहन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गाडी चालक और मालिक दोनों फरार हो गए जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

मिली जानकारी अनुसार घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही निवासी बबलू यादव, गॉंव के ही जवाहर मंडल के खेत में अपनी पत्नी को चार पहिया वाहन (बीआर 43 डी 11 11)  चलाना सिखा रहे थे। वही टैकठि वार्ड नंबर 3 गांव की 40 वर्षीय बसंती देवी, उसी खेत में जलावन चुन रही थी। ड्राइविन सिखाने के दौरान गाडी का बैलेंस बिगड़ गया और बसंती देवी गाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाय गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दी गई।

इस बाबत घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से गाड़ी बरामद की गई है, गाड़ी चालक वह मालिक दोनों फरार है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news