सहरसा : पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण की रिहाई के लिए निकाला कैंडिल मार्च

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : सहरसा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर विगत 31 दिसंबर से अनशन पर बैठे डॉ० गौतम कृष्ण (पुर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी) को अनशन के आखिरी दिन, 06 जनवरी को सहरसा प्रशासन के द्वारा अनशन स्थल से हीं गिरफ्तार करने विरुध्द में आज निधि कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय छात्र एवं युवाओं द्वारा  गिरफ्तार डॉ० गौतम कृष्ण  को  जल्द से जल्द रिहा करने की माँग को लेकर शांति पुर्ण कैंडिल मार्च निकाला गया।

यह कैंडिल मार्च स्थानीय वीर कुँवर सिंह चौक से शंकर चौक तक निकाला गया। कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रही निधि कुमारी ने कहा कि अगर गौतम कृष्ण को जल्द से जल्द ससम्मान रिहा नहीं किया गया तो हमलोग सम्पूर्ण कोसीवासी जेल भरो आंदोलन करेंगे।

मौके पर मौजूद समाजसेवी मुकेश सिंह ने कहा कि गौतम कृष्ण गरीब एवं लाचार लोगों के मसीहा हैं और हमेशा से गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहें हैं। समाजसेवी सुभाष गाँधी ने कहा कि गरीबों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे क्रांतिकारी साथी गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते हुए भ्रष्ट प्रशासन के शिकार हो गए।

मौके पर मुकेश सिंह, निधि कुमारी, दिलीप यादव, शंकर कुमार शशि, मौसम यादव, मन्नु यादव, रोहित मणी यादव, संतोष यादव, दीपक राज, ई० रणविजय यादव, बब्बन यादव, दीपक यादव, जावेद चाँद, आशीष कुमार, अमरदीप यादव, सतीश कुमार, रंजन कुमार, ई० अमलेश कुमार, लक्षमण दास सहित अन्य मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School