मधेपुरा/बिहार : पूरे बिहार घूम घूम कर लोगों को मधेपुरा सम्मेलन में आने का न्योता देने के बाद भी पप्पू यादव का कार्यकर्ता सम्मेलन फ्लॉप शो साबित हुआ है।
उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही, उन्होंने सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बात करने वाले नैतिकता की दुहाई देने वाले पप्पू यादव बताएं कि उन्हें जिस सामाजिक न्याय के योद्धा लालू प्रसाद ने टिकट देकर सांसद बनाया, उसके साथ पप्पू ने गद्दारी क्यों किया?
सांसद गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभाा चुनाव में सामाजिक न्याय की ताकत को कमजोर करने के लिए भाजपा- एनडीए से पैसा लेकर जगह-जगह उम्मीदवार खड़ा क्यों किया गया? आज पप्पू यादव किस मुंह से बड़ी़-बड़ी बातें कर रहे हैं।
बस चले तो हर विकास का श्रेय खुद ले ले
पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका वस चले तो दुनिया भर के विकास का श्रेय खुद ले ले। मधेपुरा को रेल इंजन कारखाना और विश्वविद्यालय लालू प्रसाद ने दिया तो मंडल मसीहा शरद यादव ने यहां एनएच का जाल बिछाया, यह दोनों नेता की देन है कि मधेपुरा आज राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है।
उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव गलत बयानी कर लोगों को भ्रमित करने का काम ना करें, जनता उनका सच पहचान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे तत्वों की पहचान कर सबक सिखाने के लिए जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने ने कहा कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन का उम्मीदवार ही विजयी होगा।