BNMU मधेपुरा : द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को यादगार बनाने की कवायद शुरू

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : आगामी 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को यादगार बनाया जाएगा। इसको लेकर गठित विभिन्न कमेटियों को दो दिनों के अंदर अपना प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।

 इस आशय का निर्णय सोमवार को कुलपति डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। कुलपति ने बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की ओर से कुलाधिपति को अनुरोध पत्र भेजा गया था, पत्र में 20 दिसंबर को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन करने की अनुमति के साथ उक्त समारोह की अध्यक्षता करने का अनुरोध किया गया था। इस पत्र के आलोक में राज्यपाल सचिवालय, बिहार के संयुक्त सचिव विजय कुमार का सहमति पत्र प्राप्त हो गया है। इस पत्र में बताया गया है कि कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह का आयोजन करने और उसकी अध्यक्षता की अनुमति प्रदान की है। आगे राज्यपाल के परिसहाय/ राज्यपाल के आप्त सचिव से संपर्क कर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय किया जाना है।

 कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए 65 लाख रूपए की प्राक्कलित राशि को सिंडिकेट से स्वीकृति प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह कुलपति कार्यालय के सामने खाले जगह पर आयोजित किया जाएगा, वहां मंच बनाने का कार्य जारी है। आयोजन की अधिसूचना 6 सप्ताह पूर्व जारी की जाएगी। इसमें वर्ष 2015 एवं 2016 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्नातकोत्तर विभागों में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। बीएनएमयू के 26 वर्षों के इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों को यह अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों से 15 सौ, पी-एच. डी. डिग्रीधारकों से दो हजार, एम. डी. एवं एमएस डिग्रीधारकों से तीन हजार शुल्क लिया जाएगा। शुल्क जमा करने के लिए 10 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसके आयोजन तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

बैठक में प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, डीएसडबल्यू डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा शिवमुनि यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डा ज्ञानंजय द्विवेदी, विज्ञान संकायाध्यक्ष डा अरुण कुमार मिश्र, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, डा नवीन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, डा ललन प्रसाद अद्री, डा अशोक कुमार, डा मो. अबुल फजल, डा शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School