दरभंगा : युवा जदयू की कार्यकारणी की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : युवा जनता दल (यू०) की राज्य कार्यकारणी, एवं जिला युवा जद (यू०) कार्यकारणी की संयुक्त बैठक कृष्णा रेसिडेंसी में आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा, युवा जनता दल (यू०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी के विधायक अभय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि युवाओं को अपनी छवि स्वच्छ रखना होगा। उन्हें अपने अभिभावक नीतीश कुमार से सिख लेनी होगी। उन्होंने दरभंगा में भी पटना की तर्ज पर एम्स की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जदयू संजय कुमार ने कहा कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है इसलिए युवाओं को सशक्त रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय हम युवाओं का है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं का रुझान जिस तेजी से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर बढ़ा है, युवा जदयू उसे और निखारने का काम करेगी। युवाओं के लिए कौशल विकास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, स्नातक पास को 25000 रुपया देने का कार्य मुख्यमंत्री कर रहे हैं। युवाओं के तमाम योजनाओं को युवा संगठन प्रखंड स्तर पर ही नहीं बूथ स्तर तक पहुचाने का कार्य करेगी। युवाओं को संबोधित करते हुए विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि युवाओं की इस तरह की कार्यकारिणी की बैठक हरेक माह अलग अलग जिलों में आहूत की जाती हैं। इसके लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा धन्यवाद के पात्र हैं। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अमरनाथ गामी ने युवाओं को एक जुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय चुनाव का है और इस स्थिति में हमे बंध कर रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम में बिहार प्रभारी नुरुल होदा, दरभंगा प्रमंडल प्रभारी रिजवान अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी कुणाल अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव रंजीत झा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल, शिवनंदन सिंह, ओम प्रकाश सेतु , प्रवीण चंदुवंसी, भगीरथ कुशवाहा, दिनेश अगोरा, अभिनय कुमार, डॉ रणधीर मिश्रा, इमरान इलाही राष्ट्रीय महासचिव, जिला अध्यक्ष संजीव झा, प्रवीण कुशवाहा, अनिल मेहता, विकाश कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, प्रदेश महासचिव माधव झा, रिजवान आजाद, प्रदेश सचिव अमित राय,’बिट्टू, रहमत अली, राजेश्वर राणा, रुस्तम, सरफराज, मनोज दास, नगर अध्यक्ष बिजली सिंह, जिला प्रवक्ता प्रभात झा, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन राईन, शाहनवाज हुसैन सहित कई गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच का संचालन डॉ.मंजूर आलम राईन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन माधव झा ने किया।


Spread the news
Sark International School