दरभंगा : रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति ने लगाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित

Spread the news

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया की रोटरी क्लब विद्यापति के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर एवं दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर ग्लोबल पब्लिक स्कूल अलीनगर रोड आशापुर बेनीपुर में आज दिनांक 18 नवंबर रविवार को लगाया गया। जिसका शुभारंभ दीप जलाकर सुनील सिंह सदस्य विधान परिषद, उप प्रमुख बेनीपुर प्रेम कुमार झा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के निदेशक पिनाकी शंकर और रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, डॉ एस के राय, डॉ मिथिलेश झा, डॉ संजीव कुमार, डॉ उदभट्ट मिश्रा, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ अरविंद झा के द्वारा किया गया। जिसमें करीब 400 मरीज लाभान्वित हुए।

विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब विद्यापति का यह प्रयास सराहनीय है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी क्लब आफ विद्यापति लगातार कार्य कर रहा है आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बेनीपुर में लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ लोगों को मुफ्त दवा वितरण कर सही मायने में समाजसेवा कर रहा है। गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। रोटरी क्लब विद्यापति को इसके लिए हम जितना साधुवाद दे वह कम है। रोटरी क्लब विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया की रोटरी क्लब विद्यापति लगातार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

 इससे पहले भी रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति गरीब असहाय लोगों के लिए जिनके बच्चों को हार्ट मे छिद्र था या हार्ट संबंधी कोई और बीमारी थी उसके निशुल्क हार्ट ऑपरेशन के लिए कैंप लगाया था और 40 मरीज से 10 का चयन किया गया और उन्हें मुफ्त ऑपरेशन के लिए भेजा जा रहा है। रोटरी क्लब आफ विद्यापति सिर्फ शहरों में ही नहीं गांव गांव में काम कर रहा है और इसलिए हमने गांव के लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए यह मेडिकल कैंप बेनीपुर में रखा है। रोटरी क्लब आफ विद्यापति हर 2 महीने पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाती रहेगी।

स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक डॉ एस के राय ने बताया की बदलते मौसम में अक्सर लोग बीमार पड़ते हैं। खासकर के छोटे बच्चे और बुजुर्ग बदलते मौसम में जल्दी बीमार पड़ते हैं। यह सोच कर हम लोगों ने यह कैम्प नवंबर माह में रखा है। सचिव पिनाकी शंकर ने बताया कि हम लोग बेनीपुर में इससे पहले भी काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। बेनीपुर में आज के शिविर में 11 डॉक्टर जो कि अपने-अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट है वह अपना योगदान दे रहे हैं। सिर्फ आशापुर बेनीपुर के ही नहीं आसपास के कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में फिजीशियन रोटेरियन डॉ मिथिलेश झा, डॉ संजीव कुमार, रो०डॉ राकेश कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ रो०डॉ उदभट्ट मिश्रा, रो०डॉ अरविंद झा, स्त्री रोग विशेषज्ञ रो० डॉ सोनम मिश्रा, होम्योपैथिक रो०डॉ एसके राय, हियरिंग स्पीच थेरेपी स्पेशलिस्ट रो०डॉ रोशन ठाकुर, डेंटिस्ट डॉ संगीता कुमारी, डॉ अर्चना झा और डॉ निक्की सिंह ने मरीजों की मुफ्त जांच एवं दवा वितरण किए हैं। इस मौके पर रोटेरियन आशीष सिंह, राकेश मिश्रा, विकास झा, संदीप शेखर, आशीष मिश्रा, दीपक जाजोदिया ने अपना विशेष योगदान दिया।


Spread the news