किशनगंज : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीएम ने सकारात्मक और सही खबर को प्रमाण के साथ लिखकर प्रशासन को मदद करने की अपील की

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लव किशनगंज के सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकानाएं देते हुए तथ्यपरक समाचारों की विश्वसनियता कायम रखकर सटीक और सकारात्मक खबर परोसने की सलाह दी ।
मौका था राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर “डिजीटल युग में पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियों” के विषय पर अपने-अपने विचारों को पटल पर रखने का । प्रेस क्लव की ओर से सुवोध कुमार, एस.के. झा, पंकज भारती, शंभू रविदास एवं अन्य पत्रकारों ने परिचर्या में भाग लेकर तब और अब के अपने अनुभवों को साझा किया । इसके बाद जिले के एस .पी .कुमार आशीष ने डिजीटल युग के पत्रकारिता पर अपना मंतव्य देते हुए, डिजीटल पत्रकारिता को कठिनाइयों से उबरकर सहुलियत की पत्रकारिता बताई । जहां लिफाफे में खबर भेजने की पुरानी परंम्पराओं पर इन्टरनेट का विजय वास्तव में पत्रकारिता के लिए अदभुत है । किन्तु खबरों की प्रमाणिकता, इसकी विश्वसनीयता को बनाये रखकर पाठकों को अपनी खबरों से बांधे रखने की कला सर्वोपरि है जो आज के डिजीटल युग में भी प्रिंट मिडिया की खबरों को लोग चाय की चुस्कियों के बीच मजे लेकर पढ़़ते हैं । एस .पी .ने दुख जताते बिना किसी समाचार पत्र का नाम लिये बिना कहा कि -सुर्खियां बटोरने के लिए किसी खबर को तोड़ मड़ोड़ कर पाठको के सामने झूठी वाहवाही के लिए परोसना, पत्रकारिता के पवित्रता को प्रभावित कर जाता है , जो कहीं से उचित नहीं लगता है ।

वहीं किशनगंज के जुझारु और मेहनती डी.एम. महेन्द्र कुमार ने सकारात्मक और सही खबर को प्रमाण के साथ लिखकर प्रशासन को मदद करने की अपील की । इन्हौने अपने संवोधन में कहा कि – किशनगंज के समाचारपत्र और ईलाक्ट्रानिक मीडिया, पोर्टल एवं सोशल मिडिया की सारी खबरें जिला प्रशासन की नजरों से होकर गुजरती है एवं सही और विश्वसनीय खबरों पर तुरंत कार्यवाही की जाती है । ऐसे में मिडिया का सहयोग जिला प्रशासन के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा, किन्तु खबरें सच्चाईपरक और तथ्ययुक्त हो ।

अंत में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ‘दीपक ‘ और प्रेस क्लव के सचिव अवधेश झा ने दोनो ,पदाधिकारियों को कीमती समय निकाल कर इस परिचर्या में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापन कर इस परिचर्या को समाप्त करने की घोषणा की ।


Spread the news