सुपौल : मुखिया पति पर सड़क, ईंट सोलिंग उखाड़ने का आरोप, मुखिया पति ने आरोप को बताया बेबुनियाद

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर /सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्षमिनीयाँ पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 7 में बिना विभागीय आदेश के पूराना सड़क पर से ईंट सोलिंग उखाड़ने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी अनुसार लक्ष्मीनिया गांव के मनरेगा भवन से लेकर डीलर लक्षमी सरदार के घर तक जाने वाली पूर्व से बनी ईंट सोलिंग सड़क से बिना विभागीय आदेश के ही सड़क से ईंट उखाड़ कर मनरेगा भवन में उपयोग करने हेतू ले जाया जा रहा था । सड़क पर ईट उखड़वा रहे मजदूर अमृत कुमार से जब पूछा गया तो उनहोनें बताया कि हम मुखिया के आदेश पर ईट उखाड़ रहे हैं । उनसे जब मुखिया के नाम पूछा गया तो उनहोनें कहा कि मुखिया सुभान चौक पर है जानकारी ले लिजिए । जब विभाग आदेश के बारे में पुछा गया तो कुछ भी बताने से इंकार कर गये ।
ईंट उखाड़ने को लेकर स्थानीय ग्रमीणों में भी आक्रोश का माहौल व्याप्त है । स्थानीय पूर्व मुखिया निलानंद राय, गजेंद्र सरदार ने बताया कि मुखिया पति समसूल होदा ने अपने मनमर्जी से इस सड़क का ईंट उखरवा रहा है । जो सरासर गलत है ।

वहीं मुखिया पति होदा से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए इल्जाम बेबुनियाद है । मैं इस सकड़ का ईंट नहीं उखड़वा रहा हूं । इस बाबत जब मनरेगा पीओ अमरेन्द्रर कुमार से ईंट उखाड़ने के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होने बताया कि बिना विभागीय आदेश के ईट उखाड़ने का नियम नहीं है । उक्त सड़क का किसी एजेंसी को नया रोड बनाने का एग्रीमेंट हुआ है । क्योंकि वो सड़क मनरेगा योजना से बना है इसलिए बिना मेरे अनुमती का पुराना ईंट नहीं उखाड़ सकता है । मुझे भी सड़क पर से ईंट उखाड़ने का सूचना मिली है । मैं उक्त स्थल पर पंचायत रोजगार सेवक को जांच के लिए भेजा हूँ जाँच में ईंट उखाड़ने का मामला सही पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाई किया जाएगा ।


Spread the news