समस्तीपुर :  ताजपुर बाजार का ए. टी. एम. सफेद हाथी बन कर रौनक बढ़ा रहा है

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार : ताजपुर बाजार का लगभग सभी ए. टी. एम. सफेद हाथी बन कर ताजपुर बाजार की रौनक बढ़ा रहा है। जानकारी के अनुसार बाजार का ए. टी. ऐम. में हफ्ते में एक दो रोज छोड़कर ए. टी. एम. में अक्सर पैसा नदारत रहती है।

बताया जाता है कि ताजपुर बाजार में लगभग आधा दर्जन ए. टी. एम है मगर पैसा किसी भी ए. टी. एम. में नहीं रहता है। जिससे यहां के लोगों को कारोबार करने में परेशानी होती है। कई स्थानीय लोगों की शिकायत रहती है कि किसी भी ए. टी. एम. पर चौकीदार नहीं होने के कारण पैसा निकालने में लोगों का पैसा उच्चकों के द्वारा कई बार छीनतई भी हो चुकी है। स्थानीय लोगों की यह भी शिकायत है कई बार बिजली गुम हो जाने से पैसा अक्सर फंस जाता है । इस तरह के कई परेशानिया लगी रहती है। लोग अब धीरे-धीरे ए. टी. एम. से दूर होते जा रहे हैं कभी ए. टी. एम. में पैसा रहा तो लोग इस तरह भीड़ लगा देते है जैसे कि मधुमक्खी ने अपना घर बना लिया हो कुछ लोग लाईन में ही रह जाते है और पैसा खत्म या फिर बिजली चली गई या सरवर डाउन हो गया। तो ये है ताजपुर ए. टी. एम. का हाल। अगर जल्द ही इस पर सुधार नहीं हुआ तो ये ए. टी. एम. सफेद हाथी बनकर रह जाएगा।


Spread the news