कोशी में एम्स की मांग तेज : एम्स हमारा अधिकार है, लेकर रहेगें – मदन कुमार यादब

Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार यादव व विरजू भारती के अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित किया गया । बैठक में योग दीदी संजू , डॉ०रंजीत कुमार ,प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार झा,संरक्षक प्रवीण आनंद ने अपना अपना वक्तव्य रखा।

उन्होंने कहा कि यह हमारा हक व अधिकार की लड़ाई है इसे हम लेकर ही रहेंगे। राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार कोशी पीड़ित की सिर्फ बाढ़ के समय में सुधि लेते है। बाढ़ के बाद कोई भी देखने व सुनने वाला नही रहता है। एम्स निर्माण को लेकर आगामी 17 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन लोगों ने कहा कि बाढ़ में देखने वाले सभी है लेकिन बाढ़ के बाद उत्पन्न बीमाड़ी की ईलाज को ठीक करने वाले का समाधान एम्स देने से कियूं पीछे हो रहे ही सरकार। इस बैठक में राजकुमार चौपाल, उपमुखिया अशोक यादव, मंतोष कुमार, नवीन कुमार राय लोजद, प्रफुल्ल यादव, पवन कुमार, सुशील कुमार, भोली राय , दामोदर यादव,रंजन साह, पंकज कुमार, मो.शहीद आदि लोग मौजूद थे।


Spread the news