मधेपुरा : चौसा में भयंकर सड़क दुर्घटना, एक की मौत, दो बच्चे सहित तीन घायल- एक बच्चे की नाजुक हालत में पुर्णिया रेफर

Spread the news

चौसा से आरिफ आलम के साथ मो.नौशाद आलम की रिपोर्ट …..

चौसा/ मधेपुरा / बिहार :चौसा थाना क्षेत्र के  सोनवर्षा में अपने घर के आगे सड़क पार करने के दौरान  भयंकर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि दो बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए । एक बच्चा को नाजुक हालत में बेहतर चिकित्सार्थ पूर्णिया रेफर किया गया है ।

       इस दुर्घटना में दो बच्चे और बाईक चालक सहित चार लोग घायल हो गये है। घटना गुरुवार की अहले सुबह चौसा-अरजपुर के मुख्य मार्ग में सोनवर्षा टोला के पास घटी है। सभी घायलों को ग्रामीणो की मदद से पीएचसी चौसाा  में भर्ती कराया गया है। जिसमें गंभीर स्थिति को देखते जख्मी एक बच्चे को डाक्टरों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। बताया गया कि चौसा-अरजपुर के मुख्य मार्ग में  सोनवर्षा टोला के पास सोनवर्षा के ही वार्ड 4 निवासी फुलेशवर शर्मा (50 वर्ष ) अपने घर के पास ही सड़क पार कर रहे  थे । इसी दौरान चौसा पुर्वी पंचायत के वार्ड 4 खोखन टोला निवासी सुबोध सिंह की पत्नी रीता देवी अपने भाई राजीव कुमार के साथ रीता के पुत्र अंकित कुमार (6 वर्ष ),  पुत्री साधना कुमारी (4 वर्ष ) बाईक पर सवार होकर मायके पूर्णिया जिले के सपहा जा रही थी। इसी बाईक की ठोकर लगने से सोनवर्षा के फुलेशवर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना के बाद उसे आनन-फानन में चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन वहां चिकित्सक राजेश रंजन  ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बाईक चालक राजीव, चालक का भांजा अंकित, भांजी साधना और बहन रीता भी घायल हो गयी है। इन सभी  घायलों को भी ग्रामीणों की मदद से  चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर रूप से जख्मी अंकित को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।

    घटना की सूचना  चौसा पुलिस प्रशासन को दी गई ।सूचना  मिलते  ही  एएसआई सचितानंद सिंह  ग्रामीण पुलिस के साथ घटनास्थल पर  पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण  के लिए मधेपुरा भेज दिया । प्रभारी थाना अध्यक्ष सी के झा ने बताया की चाक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है तथा पुलिस अनुसंधान में जुटी है। आरोपी पुलिस हिरासत में है।


Spread the news