मधेपुरा : अगलगी की दो घटना में एक बुजुर्ग की मौत, लाखों की संपत्ति खाक

Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा : मधेपुरा में इसबार दीपावली शुभ नहीं रहा। इस दीपावली के अवसर पर एक तरफ जहाँ जिला मुख्यालय में भीषण अग्नि कांड में लाखों की संपत्ति जारकर रख हो गई तो वहीँ दूसरी तरफ जिले के बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत अग्निकांड में एक 70 वर्षीय वृध्द की झुलसकर मौत हो गई।

मालुम हो कि बिहारीगंज प्रखंड के मधुकरचक गांव स्थित जिला परिषद, सदस्या के घर में आग लगने के कारण उनके 70 वर्षीय ससुर की जल कर मौत हो गयी। बता दें कि   जिला परिषद् सदस्या मधु देवी के घर में बीती रात्रि के लगभग 1 बजे  अचानक आग लग गई। आग   इतनी तेज फैली  कि फूस के बने घर के दरवाजे पर सोये हुए 70 वर्षीय उनके ससुर गुरू प्रसाद सिंह बुरी तरह झुलस गये। जिससे उनकी मौत तत्काल ही हो गयी।

बताया जाता है कि आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग घरों में सोये थे। जिसके कारण आग लगने की जानकारी काफी देर से मिली तब तक आग पूरे  घर को अपने आगोश में ले लिया ।  घर के सदस्य जब बाहर निकले और बुजुर्ग को बचाने के लिए दौरे तब तक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी। जब आग ली लपटें कम हुई तो मृत बुजुर्ग के जले शव को निकला गया। इस दौरान दरवाजे के घर में  खड़ी बाइक भी जलकर राख हो गई थी । इसके बाद  दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखे टीवी, फ्रीज, कपड़ा अनाज, पलंग समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावे ज़िले में कई गांवों में आग लगने की घटना घटी जहां लाखों की नुकसान होने की खबर है।
वहीँ दूसरी तरफ मधेपुरा जिला मुख्यालय के बीपी मंडल पथ में रामकृपाल यादव नामक शिक्षक के घर में लगी भीषण आग, लाखोँ का सामान जलकर हुआ राख। सुचना मिलने के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पटाखे छोरे जाने से आग लगी है। जिस समय आग लगी उस समय घर के अंदर सभी लोग पूजा में जुटे हुए थे। जब तक आग लगने की जानकारी घर वालों को लगी तब तक में आग काफी फैल चुकी थी। जिस घर में आग लगी उसमें से दो घर फुस और खपरैल का बना हुआ था। आग लगने की जानकारी जैसे ही आस पड़ोस के लोग को लगी वैसे ही स्थानीय लोग बुझाने के लिए पहुँचे तब तक में दो घर पूर्ण रूपेण आग के चपेट में जा चुका था। जिसे बचाया नहीं जा सका।

बता दें कि घर में रखे लाखोँ रुपये का सामान जलकर राख हो गया ।


Spread the news