मधेपुरा : इस अज्ञात लड़की को है ब्लड की जरुरत, सदर अस्पताल में है भर्ती, रक्तदान-महादान

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला मधेपुरा के अंतर्गत आलमनगर पीएससी से कल एक अज्ञात लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ फिलहाल उसका इलाज चल रहा, लेकिन  परेशानी यह है कि यह है, लकड़ी के शरीर में ब्लड की काफी कमी है जिस कारण वह इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह कुछ बोल भी नहीं पा रही, लिहाजा यह पता नहीं चल पार रहा है कि यह कहाँ की है और कौन है ।

जानकारी के अनुसार यह अज्ञात लड़की आलमनगर अस्पताल के आस-पास भटक रही थी, उसी दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया। सदर अस्पताल के डॉक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि इसके शरीर में ब्लड की बेहद कमी है, इसका ब्लड ग्रुप B+ है और अस्पताल में इस ग्रुप का मात्र एक यूनिट ब्लड था जो इसे चढ़ा दिया गया है लेकिन  इसे और खून चढाना पड़ेगा ।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी एक अज्ञात लड़की को आलमनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया था और उसके शरीर में भी खून की काफी कमी थी, लेकिन समय पर उसे खून नहीं चढाया जा सका जिस कारण उसकी मौत हो गई।

बहरहाल इस लाचार और बेबस लड़की को खून की जरुरत है, आपकी एक कोशिश इस अज्ञात लड़की को जीवनदान दे सकती है ।


Spread the news