समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर शहर के चर्चित समाजसेवी -सह -कांग्रेस के प्रदेश सचिव विश्वनाथ साह का दिनांक 4.11.2018 को निधन हो गया, उनके निधन पर सम्पूर्ण समस्तीपुर शहर में शोक की लहर है।
राजद, कांग्रेस, भाजपा, जदयू, लोजपा , माकपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनो, त्रि-स्तरीय पंचायत प्रधिनिधिगण, विभिन्न समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों के पत्रकारगण तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो ने इनके निधन पर शोक प्रकट किया है। वहीँ समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता, राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर, जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह , कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबू तमीम, लोजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, नगर परिषद् के उप सभापति शारिक रहमान लवली, कांग्रेस के वरीय नेता रामकलेवर सिंह, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, शिक्षाविद प्रोफेसर शाहिद अहमद, शिक्षाविद प्रोफेसर युनुस हकीम, शिक्षाविद मोहम्मद नौशाद आलम, माकपा के वरीय नेता अजय कुमार, कांग्रेस नेता डाo तरुण कुमार, मोहम्मद नसीम एकता, सरोज सिंह, रंजन शर्मा, ठाकुर मनोज भारद्वाज, अनीता राम, मुकुंद कुमार, सनातन कुमार बाला, राजद के वरीय नेता ललन यादव, अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद, जद यू के वरीय नेता अनिल सिंह, बनारसी ठाकुर, पिंकू यादव, अनस रिजवान, इंनौस नेता सुरेन्द्र सिंह , समाजसेवी निलेश कुमार अप्पू, पूर्व मुखिया अंजार अहमद सहित हजारो लोगो ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा -सुमन समर्पित किया।
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शोक प्रकट करते हुए कहा की हमने अपना अभिभावक खो दिया है। विश्वनाथ बाबू का निधन सम्पूर्ण जिला के लिए अपूरणीय क्षति है, वो सामाजिक सद्भाव , परस्पर प्रेम व भाईचारे के प्रतीक थे। राजद विधायक ने कहा की एक लोकप्रिय समाजसेवी व नगर पार्षद , कुशल अधिवक्ता तथा चर्चित कांग्रेस नेता के रूप में वो सदैव याद किए जाते रहेंगे।
वही दूसरी ओर दूरभाष पर मंत्री माहेश्वर हजारी, सांसद रामचंद्र पासवान, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व विधान पार्षद सैयद मोहम्मद कमर आलम, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता तथा विधायक डाo एज्या यादव ने भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कल दिनांक – 05.11.18 को सुबह 07 बजे मीनाक्षी उत्सव पैलेस, पंजाबी कॉलोनी समस्तीपुर से उनकी “शव यात्रा ” निकलेगी तथा सुबह 08 बजे बूढ़ी गंडक के तट पर अवस्थित “मोक्ष धाम ” में उनका “अंतिम संस्कार ” किया गया।