सुपौल के सिमराही में उदय सिंह ने भरी हुंकार

Spread the news

सुपौल/बिहार: सिमराही में जन सुराज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने बीरपुर अनुमंडल, सिमराही का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उदय सिंह ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव तय है। जन सुराज अपनी विचारधारा और सिद्धांतों के अनुसार जनता के बीच कार्य कर रही है और आने वाले चुनाव में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि बिहार में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाना है। पार्टी लोगों की भागीदारी से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना चाहती है। इसके साथ ही मोदी के बिहार दौरे पर पप्पू सिंह ने कहा कि ” चुनाव आते ही मोदी जी का बिहार प्रेम अचानक बढ़ जाता है। मगर इतने सालों में कुछ नहीं बदला । जन सुराज के आने बाद बिहार की दिशा ओर दशा दोनों बदल जाएंगे। बिहार की जनता अब सिर्फ वादों में नहीं, काम में विश्वास करती है। उदय सिंह ने कहा, “जरूरत इस बात की है कि हम केवल जाति नहीं, बल्कि वंचित वर्गों की सही पहचान करें और उन्हें लक्षित करके योजनाएं बनाएं।

मो. शोएब आलम की रिपोर्ट

Spread the news
Sark International School