बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बन रहे नित नए कीर्तिमान : मंजर आलम

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जोतैली में मधेपुरा मंथन शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के हित में जारी कल्याणकारी योजनाओं से छात्र छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों व आमजनों को अवगत कराया गया, जिसकी अध्यक्षता बीईओ निर्मला कुमारी ने की।

इस मौके पर बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं मुख्यमंत्री बालक, बालिका सायकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक, बालिका छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, उन्नयन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

Sark International School

बीईओ निर्मला कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा छात्र हित में जारी योजनाओं से कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे और वे इनका समुचित लाभ उठा सकें, इसी उद्देश्य से जन जागरूकता के यह प्रयास किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाते हुए अपनी शैक्षिक स्थिति को सदृढ़ करना चाहिए. मौके पर मौजूद विद्यालय के शिक्षकों व बुद्धिजीवियों ने इस कार्यक्रम को सराहा. वही आईटा बिहार के स्टेट मीडिया कंवेनर मंजर आलम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.पठन पाठन को सदृढ़ करने के लिए जहाँ बीपीएससी के द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है वहीं विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. सरकार द्वारा बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने हेतु निरंतर कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, अधिकारियों व समुदाय के सामुहिक सहयोग व समन्वय से ही व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है।

मौके पर बीआरपी दिनेश प्रसाद सिंह, इन्द्रदेव मेहता, रविन्द्र यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार यादव, गुंजन सिंह, प्रेम पासवान, जफर अहमद, विनोद कुमार, आफताब आलम, सज्जन कुमार, श्रीचंद कुमार, प्रेमलता कुमारी, रंजना राय, सरोज सुमन, कल्पना कुमारी, आशा, प्रतीक, आशीष, दुर्गेश नंदनी, अनिरुद्ध ॠषिदेव, मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी, उप मुखिया अशोक राय, नवाज शरीफ, राजनंदन मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कौनेन बशीर की रिपोर्ट


Spread the news