रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन परिसर में रविवार को राम मंदिर उद्घाटन वाले दिन सोमवार (22 जनवरी) को किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए. बैठक में विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों ने अपना निर्धारित कार्यक्रम से अवगत कराया।

बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि उदाकिशुनगंज शांतिप्रिय अनुमंडल है और उम्मीद है कि यहां के लोग एक बार फिर आपसी भाईचारा का मिसाल कायम करेंगे.एसडीएम एसजेड हसन ने उपस्थित लोगों से अपील किया है कि सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. एसडीएम एसजेड हसन ने उपस्थित लोगों से कहा कि दोनों समुदाय के लोग मिल जुलकर इस समारोह को सफल बनाएं. मंदिरों में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इस पर दोनों समुदाय नजर बनाए रखें. किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें. क्षेत्र में शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबरें को ना फैलाएं, जिससे क्षेत्र में अशांति हो. प्रशासन के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपस्थित लोगों से एसडीएम ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाएं. एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर ड्रोन कैमरा से भी प्रशासन के द्वारा निगरानी किया जाएगा और जो भी दोषी कुछ गड़बड़ करते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा. बैठक के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोनों समुदाय मिल जुलकर मनाएं. उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में 22 जनवरी को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती हर चौक चौराहों पर किया गया है. प्रशासन के द्वारा उपद्रव करने वाले आसमाजिक के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

बैठक में मुख्य रूप से अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी, एसडीपीओ अवीनाश कुमार, बीडीओ सोनिया ढ़नढानिया, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, मो.आजाद, पुर्व मुखिया सिकंदर अंसारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, कमलेश्वरी मेहता, सत्यनारायण पौददार, मो. सद्दाम, कुलकुल सिंह, सीमा गुप्ता, निलेश यादव, देवनारायण राम उपमुखिया अशोक राय समेत अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

कौनेन बशीर की रिपोर्ट


Spread the news