मधेपुरा : एनएच 107 बायपास निर्माण कार्य रोक कर किया विरोध, कहा – निजी जमीन से भी काटी जा रही मिट्टी

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : रविवार को मीरगंज-गौशाला एनएच 107 के बायपास निर्माण कार्य को काशीपुर में ग्रामीणों ने रोककर विरोध प्रकट किया।

बताया गया कि एनएच निर्माण के लिए किसान के निजी जमीन से भी मिट्टी काटकर सड़क पर डाली जा रही है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा हमलोगों का साथ काफी अन्याय किया जा रहा है। एक तो तीन साल से हमलोग कलेक्टर के पास उचित मुआवजा के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सड़क जब बनने भी दिया जा रहा है तो सड़क किनारे से काफी मिट्टी गैमन इंडिया कंपनी द्वारा काटकर दी जा रही है। इससे हमलोगों को अपने खेत जाने में परेशानी होगी। खेत जोत के लिए ट्रैक्टर आने जाने में भी काफी दिक्कत होगी। हमलोगों के द्वारा विरोध करने पर गैमन इंडिया कंपनी द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दिया जाता है। कई किसान को जेल भी भेज दिया गया है। यह न्यायोचित नहीं है। विरोध कर रहे लोगों ने जिला अधिकारी से आग्रह किया है कि हमलोगों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाय।

Sark International School

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बायपास निर्माण कार्य मे काफी तेजी आई है। युद्ध स्तर पर मिट्टी भराई का काम किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। विरोध के दौरान बबलू कुमार, संतोष राय गौतम कुमार, मो. सौहेल, सूरज साह, दयानंद प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School