मधेपुरा : अमित अंशु बनें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

फ़ोटो : अमित अंशु को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करते एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (टीआरटी डेस्क) : द रिपब्लिकन टाइम्स एवम् इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महाधिवेशन में द रिपब्लिकन टाइम्स के संपादक मंडल सदस्य एवम् दैनिक पत्र प्रभात खबर के बीएनएमयू संवाददाता अमित कुमार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने एसोसिएशन के मधेपुरा जिला इकाई का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि अमित कुमार अंशु ने बहुत कम समय में अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपनी अलग पहचान बनाई और वर्षों से संगठन के प्रति ईमानदाराना संकल्प दिखाया है। जिला अध्यक्ष के रूप में वो संगठन को और मजबूती देंगे ऐसा एसोसिएशन को विश्वास है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से अमित कुमार अंशु की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वो जिले में संगठन के विस्तार को और गति एवम् मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर अमित कुमार अंशु ने एसोसिएशन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसपर खड़ा उतरने के लिए वो सदैव संकल्प के साथ तत्पर रहेंगे, संगठन विस्तार और सार्थक पत्रकारिता सदैव उनके जीवन का मिशन रहेगा।

Sark International School

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अमित कुमार अंशु को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद संगठन के प्रांतीय महासचिव सह द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान ने अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी उसके बाद स्थानीय, प्रांतीय, अन्य राज्यों सहित नेपाल से आए पत्रकारों द्वारा बधाई का तांता लग गया।


Spread the news
Sark International School