वर्तमान पत्रकारिता और पत्रकार के दशा दिशा पर अंतर्राष्ट्रीय महाधिवेशन में मंथन

TRT फ़ोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी
Spread the news

TRT फ़ोटो : दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण

मधेपुरा/बिहार {टीआरटी डेस्क) : 22 दिसंबर (शुक्रवार) को बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में द रिपब्लिकन टाइम्स, डिजिटल हिन्दी दैनिक न्यूज पोर्टल एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मधेपुरा जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां स्थापना दिवस एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 6वां अंतराष्ट्रीय पत्रकार सम्मान-संगोष्ठी एवं महाधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता और पत्रकारों की दशा दिशा पर खुलकर चिंतन मनन किया गया।

TRT फ़ोटो : डॉ देवशीष बोस के तैलीचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते अतिथिगण

वर्तमान पत्रकारिता में मिशन की जगह कमीशन पर चिंतन  : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के नेतृत्व में चले कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों सहित नेपाल से आए पत्रकारों ने अपनी बात रखी। वर्तमान पत्रकारिता में मिशन की जगह कमीशन की कई स्तरों पर चर्चा में सबने चिंता जताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र की चौथी पिलर ही नहीं बल्कि जान है। इस पर समाज के सभी वर्गों के लोगों का विश्वास टीका हुआ है। जिसे कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है।

TRT फ़ोटो : शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित अतिथिगण का स्वागत करते द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान और अतिथि संपादक प्रसन्ना सिंह राठौर

देवाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से नवाजे गए सैकड़ों पत्रकार :  राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों को हो रही परेशानी पर भी बिंदुबार प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि संगठन लगातार पत्रकारों के हित में सक्रिय है। सरकार से मांग है कि वो भी अपने स्तर से पत्रकारों के प्रति गंभीर बने। वहीं उन्होंने अपने संबोधन मे पत्रकारों को बिना डरे सच्ची पत्रकारिता की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद जाकिर हुसैन ने पत्रकारिता को अफवाह मुक्त बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारिता सदैव समाज की जरूरत रहेगी, इसलिए इसकी साख बरकरार रहनी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक सह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रजिउर रहमान, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अवध प्रदेश अध्यक्ष मो अनवरुल हक, बिहार के प्रदेश इकाई अध्यक्ष रणधीर कुमार सम्राट, मो सुलतान अख्तर, पंकज झा, के एम राज, प्रमोद झा, प्रेम शिला यादव, पत्रकार अमित कुमार अंशु, वसीम अख्तर, शुभकरण कुमार, रविकांत कुमार, महताब अहमद, इमदाद आलम, आरिफ़ आलम, मिथिलेश कुमार, प्रिंस कुमार, इरशाद आदिल आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नेपाल से आए लगभग दो दर्जन पत्रकारों की भूमिका चर्चा में रही। इस अवसर पर भाग ले रहे पत्रकारों को देबाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।

TRT फ़ोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

कार्यक्रम के अंत में ईमानदार और सार्थक प्त्रकारिता के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संगठन के प्रदेश महासचिव रजिउर रहमान ने कहा कि मधेपुरा में अलग अलग प्रदेशों और देश से आए पत्रकारों का स्वागत सौभाग्य मुदित हुआ। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक सह स्वतंत्र पत्रकार हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।


Spread the news