रिपब्लिकन टाइम्स स्थापना दिवस, डॉ देवाशीष बोस की जयंती, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार समान-संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन

TRT फ़ोटो : शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित अतिथिगण का स्वागत करते द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान और अतिथि संपादक प्रसन्ना सिंह राठौर
Sark International School
Spread the news

TRT फ़ोटो : मंच पर उपस्थित जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, नेपाल के पूर्व मंत्री सह वरिष्ट पत्रकार जाकिर हुसैन, डॉक्टर परवेज अख्तर, महिला उधमी प्रीति यादव, महिला सुरक्षा सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष रुही सिंह सहित अन्य अतिथिगण

मधेपुरा/बिहार {टीआरटी डेस्क) : 22 दिसंबर शुक्रवार को बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय का कला भवन, एक ही मंच पर हिंदी पत्रकारिता के स्थापित हस्ताक्षर डॉ देवाशीष बोस की जयंती, वेब मीडिया की मजबूत कड़ी द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां स्थापना दिवस समारोह, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 6वां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार समान-संगोष्ठी एवं महाधिवेशन, एक शाम पत्रकारों के नाम सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन का गवाह बना। पत्रकारिता में डॉ बोस के योगदान, द रिपब्लिकन टाइम्स के सफर में आए उतार चढ़ाव पर चर्चा खुलकर हुई तो वहीं अंतराष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन के बहाने पत्रकारों की दशा और दिशा पर गहन चिंतन मनन की गई, साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों एवम् स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद लगाया।

TRT फ़ोटो : डॉ देवशीष बोस के तैलीचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते अतिथिगण

कोसी के चर्चित न्यूज पोर्टल द रिपब्लिकन टाइम्स के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का आगाज द रिपब्लिकन टाइम्स के आदर्श कोसी में पत्रकारिता के आधार स्तंभ रहे डॉ देवाशीष बोस की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटनकर्ता पूर्व सांसद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, सम्मानित अतिथि नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री सह वरिष्ट पत्रकार मो जाकिर हुसैन, अति विशिष्ठ अतिथि चर्चित चिकित्सक डॉ परवेज अख्तर, विशिष्ट अतिथि प्रीति यादव, रुही सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सह द रिपब्लिकन टाइम्स के प्रधान संपादक रजिउर रहमान, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, नेपाल वरिष्ट पत्रकार इश्तियाक आलम, उत्तर प्रदेश के वरीय पत्रकार मो अनवारुल हक, करुणाकर राम त्रिपाठी, एसोसिएशन के बिहार और झारखंड प्रभारी मो सुल्तान अख्तर, एसोसिएशन के पटना जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार, पत्रकार शाहनवाज अता, पसमांदा समाज के लीडर प्रो फिरोज मंसूरी, सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर, सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Sark International School
TRT फ़ोटो : सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों एवम् स्कूली बच्चों की प्रस्तुति

जाप सुप्रीमो ने अपने राजनीतिक सफर में डॉ देवाशीष बोस के योगदानों को किया याद

उसके उपरांत द रिपब्लिकन टाइम्स परिवार के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत बैच अंगवस्त्र व मोमेंटो से किया गया। जिले की चर्चित लोक गायिका शशि प्रभा जायसवाल ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर द रिपब्लिकन टाइम्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने राजनीतिक सफर में डॉ देवाशीष बोस के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन देवाशीष बोस का अहम हिस्सा है। मधेपुरा के विकास की कल्पना और साकार रूप के लिए प्रयास आज भी आम लोगों के जेहन में जिंदा है। उन्होंने पत्रकारिता की रूह को सदैव जीवंत बना कर रखा आज की दिशाहीन होती पत्रकारिता में डॉ बोस बहुत याद आते हैं। देश की वर्तमान दशा और दिशा चिंतनीय है ऐसे में पत्रकारों का दायित्व कहीं और बढ़ जाता है। द रिपब्लिकन टाइम्स का स्थापना और बोस जी के सपनों की पत्रकारिता को आगे ले जाने के संकल्प के साथ छह वर्षों का सफर सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों के निर्माण में सजग और ईमानदार रहें।

TRT फ़ोटो : पत्रकारों को सम्मानित करते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

देवाशीष बोस की कलम मधेपुरा के विकास को ताउम्र रही समर्पित

चर्चित चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ परवेज अख्तर ने अपने संबोधन मे कहा कि डॉ बोस ने हिंदी पत्रकारिता वो मुकाम दिया जो अब किसी चुनौती से कम नही, उनके विचारों व सपनों को समर्पित द रिपब्लिकन टाइम्स लगातार सक्रिय है, खबरों के महत्व व गरिमा को लगातार बनाए रखने में इसकी भूमिका आदरणीय है। अतिथि प्रो फिरोज मंसूरी ने कहा कि देवाशीष बोस कुछ उन लोगों में से थे जिनकी कलम मधेपुरा के विकास को ताउम्र समर्पित रही। शुरुआती समय में विपरीत हालात के बीच पत्रकारिता हर दौर में उनकी उपस्थिति देगी, आज की पत्रकारिता को अपने सामाजिक दायित्व बोध की जरूरत है। समाजसेविका चर्चित महिला उद्यमी प्रीति यादव ने कहा कि मधेपुरा को मधेपुरा बनाने वाले चंद लोगों में देवाशीष बोस महत्वपूर्ण नाम हमेशा रहेंगे उनका योगदान सदैव उनकी उपस्थिति देता रहेगा। उनके अधूरे सपने को मुकाम तक ले जाने की जरूरत है। महिला सुरक्षा सेवा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रूही सिंह ने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स ने मात्र छह वर्ष के सफर में अपनी अलग पहचान कायम की है। महिलाओं के उत्थान को लेकर व्यापक स्तर पर मुहिम की अपील करते हुए इस क्षेत्र में आगे आने की जरूरत पर बल दिया। कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार ने कहा कि डॉ बोस हमेशा मधेपुरा को नए सिरे से संवारने के हिमायती थे, उन्हीं के बदौलत कई चीजें मधेपुरा को मिली भी द रिपब्लिकन टाइम्स लगातार अपने उद्देश्यों के साथ अग्रसर है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधान संपादक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स के छह वर्षों का सफर पाठकों के प्यार और स्नेह का परिणाम है जो हमेशा अपने कर्तव्य पथ पर गतिमान बनाए रखता है।

TRT फ़ोटो : प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित करते अतिथिगण

स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं का सम्मान

द रिपब्लिकन टाइम्स के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे चर्चित लोक गायिका विभिन्न राजकीय मंचों पर लगातार उपस्थिति दर्ज करा रही शशि प्रभा जायसवाल, खेल के क्षेत्र में कबड्डी कोच अरुण कुमार, लेखनी में एक साथ राष्ट्रीय फलक पर सम्मान प्राप्त करने वाले राठौर दंपती हर्ष वर्धन सिंह राठौर एवम् प्रसन्ना सिंह राठौर, नाट्य के क्षेत्र राज्य सहित देश स्तर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने चुके एवं मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के TIE विंग्स में कार्यरत मो शहंशाह को आगत सम्मानित अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ द रिपब्लिकन टाइम्स परिवार के सभी पत्रकार सदस्यों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, विजय कुमार, अमित कुमार अंशु, जिला ब्यूरो महताब आलम, मिथिलेश कुमार, प्रिंस मिठ्ठू, इरशाद आदिल, आरिफ आलम, रियाज खान, अमित कुमार सहित पत्रकार वसीम अख्तर, शुभकरण कुमार, रविकांत कुमार, सरफराज आलम, मोजाहिद आलम, शहीद आलम, विपिन कुमार, राजेश कुमार, मेराज आलम, इम्तियाज, अमन कुमार, अमन, सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।

TRT फ़ोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

द रिपब्लिकन टाइम्स के छ्ठे स्थापना दिवस पर कलाकारों की प्रस्तुति ने बांधा समां

द रिपब्लिकन टाइम्स के छ्ठे स्थापना दिवस पर कलाकारों की प्रस्तुति ने खूबसूरत शमां बांधा। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों एवम स्कूली बच्चों के कार्यक्रम ने सबका मन मोहा।

TRT फ़ोटो : कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भीड़

सार्क इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत प्रस्तुति ने जहां राष्ट्रप्रेम को जीवंत बनाया वहीं द कारमेल स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति मन को मोहने वाली रही। प्रांगण रंगमंच, नवाचार रंगमंडल, सृजन दर्पण, कला संगम, नट-अंग क्लब, डी फॉर डी एकेडमी, स्टार रिवर डांस एकेडमी की प्रस्तुति अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जोड़ती नजर आई जिसे दर्शकों ने खासा सराहा। वहीं शाही जीम द्वारा जिम के महत्व पर केंद्रित प्रस्तुति रोमांचित करने वाली रही। लगातार पांच से छह घंटे तक चले कार्यक्रम में युवा उद्घोषक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अपनी उद्घोषणा से दर्शकों को लगातार बांधे रखा।


Spread the news
Sark International School