इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया गया याद

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न, आयरन लेडी इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के विकास में उनके योगदान को याद किया ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, आजाद भारत के महान दूरदर्शी नेता,  प्रशासक होने के साथ-साथ वे प्रतिष्ठित वकील, बैरिस्टर और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे । सरदार वल्लभ भाई पटेल न सिर्फ आजादी से पहले बल्कि आजादी के बाद के योगदानों को कभी भुलाया नही जा सकता। आजादी मिलने के बाद उन्होंने राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । यही कारण है की उन्हें भारत का लौहपुरुष एवं भारत का विस्मार्क भी कहा जाता है ।

Sark International School

निशांत यादव ने कहा की आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी का शहादत दिवस भी है । भारत को सशक्त और प्रगतिशील बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता,  वो शक्ति, संकल्प और सशक्त नेतृत्व की मिशाल थी। उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन भारत के लिय न्योछावर कर दी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जयकिशन कुमार, रामविलास कुमार, सतीश कुमार, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अमृत राज, गोपाल हरी, मनखुश कुमार, अंकित कुमार, आशीष कुमार, रजनीकांत, सचिन कुमार, पिंटू कुमार, आलोक कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School