मधेपुरा के युवा रंगकर्मी विकास कुमार ने उगना वियोग के जरिए लहराया परचम

Sark International School
Spread the news

सहरसा/बिहार:16-18 अक्टूबर को क्रीड़ा मैदान महिषी, मंडलधाम सहरसा में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय माँ उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसका उदघाटन मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से सांसद दिनेश चंद्र यादव ने एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2012 से शुरू किया गया था।माँ तारा की स्थापना मुनि वशिष्ठ के द्वारा किया गया था ऐसी मान्यता है। उन्होंने ने तीन दिवसीय महोत्सव को उत्साहवर्धक होने के साथ संदेश मूलक भी बताया।

Sark International School

प्रथम दिन महोत्सव में विभिन्न हिस्सों से आए मशहूर कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। इसी कड़ी में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में कार्य करने वाली चर्चित संस्था ‘सृजन दर्पण’ मधेपुरा के रंगकर्मियों ने ‘उगना वियोग’ नृत्य-नाटिका के जरिए संदेश मूलक प्रस्तुति दी। उगना वियोग से रंगकर्मियों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि महाकवि विद्यापति भगवान शिव के अनन्य भक्त थे। उनकी भक्ति भावना से प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं उनके घर पर उगना के भेष में सेवक का काम करते थे। यह बात सिर्फ विद्यापति जानते थे। उगना का शर्त यह था कि यह बात किसी को बताना नहीं है।जिस दिन बताओगे उसी दिन मैं चला जाऊंगा।इस बात से विद्यापति की पत्नी भी अनजान थी। एक दिन विद्यापति की पत्नी किसी बात पर क्रोधित होकर चूल्हा की जलती लकड़ी से मारने दौड़ी।

ऐसा अनर्थ होता देख विद्यापति खुद को रोक नहीं पाए,बोल उठे-हां हां ई साक्षात महादेव छीये। और फिर शर्त के अनुसार शिव अंतर्धान हो गए। हर वक्त साथ-साथ रहने वाले महदेव के यूं चले जाने से विद्यापति का हृदय विकल हो उठा। उसी हृदयविदारक वेदना को रंगकर्मी विकास ने अपने जीवंत अभिनय से मंच पर दिखाया। इसमें उन्होंने भारतीय लोक मानस में आदि काल से जमे विश्वास को मूर्त रूप संदेशप्रद मंचन के माध्यम से दिया।नृत्य- नाटक के जरिए रंगकर्मीयो ने यह संदेश दिया कि सच्चे हृदय की पुकार पर भगवान भी स्वयं भक्त के पास हाजिर हो जाते हैं, विद्यापति की कर्ता पुकार पर जब आदि देव भगवान शंकर मंच पर अवतरित हुए तब दर्शक वर्ग कलाकारों के बेहतरीन अभिनय देख कर भाव विभोर हो गए।

 विद्यापति की जीवंत भूमिका में थे चर्चित रंगकर्मी और निदेशक विकास कुमार,जबकि उगना का बेखुबी किरदार भावेश कुमार ने  निभाया। मौजूद दशकों ने संदेश मूलक प्रस्तुति को देखा कर मंत्रमुग्ध हो गये। बीच-बीच में लोगों ने रंगकर्मियों के बेहतरीन अभिनय को मजूद दर्शकों ने तालियों के गड़गाहट से खूब सराहा।

 महोत्सव में मुख्य रूप से महिषी विधायक  गूँजेश्वर साह, बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह,एसडीएम ज्योति कुमार,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,एसडीओ सदर प्रदीप झा,वरिष्ठ उपसमाहर्ता सुरभि,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर ललित कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,युवा नेता संतोष संगम,न्यास सचिव केशव चौधरी आदि एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School