निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, प्रसन्ना को पहला, बबली दूसरा तो हर्ष बर्धन सिंह को मिला स्थान

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में वेदांत रिसर्च सेंटर, रांची के सौजन्य से 9 सितंबर को आयोजित रामचरितमानस में वेदांत विषयक निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें अर्थशास्त्र विभाग की शोधार्थी प्रसन्ना कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की छात्रा बबली कुमारी ने दूसरा और इतिहास विभाग के शोधार्थी हर्ष बर्धन सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दर्शनशास्त्र विभाग के शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान को चौथा और मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की छात्रा लवली कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

चयनित प्रतिभागियों को पुनः रांची में देनी होगी प्रस्तुति : कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह बीएनएमयू के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इनमें से पांच श्रेष्ठ आलेखों का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को पुनः रांची में अपने निबंध की प्रस्तुति देनी होगी। इसके लिए वेदांत रिसर्च सेंटर द्वारा प्रतिभागियों को मधेपुरा से रांची तक आने-जाने का रेलगाड़ी के स्लीपर क्लास का भाड़ा दिया जाएगा।

Sark International School

अंतिम रूप से चयनित प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पांच हजार : उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से चयनित प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को तीन हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा चार से दस स्थानों पर आने वाले कुल सात प्रतिभागियों को एक-एक हजार का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

डॉ. शेखर ने कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर देने हेतु सेंटर के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एच. पी. नारायण, निदेशिका सह भारतीय महिला दार्शनिक परिषद् की अध्यक्षा प्रो. (डॉ.) राजकुमारी सिन्हा, मुख्य चयनकर्ता प्रो. (डॉ.) ज्ञानंजय द्विवेदी और प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।


Spread the news
Sark International School