कुलपति ने किया मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण, कहा- सावधानीपूर्वक करें मूल्यांकन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने शनिवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में चल रहे स्नातक द्वितीय खंड के मूल्यांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने सभी परीक्षकों को निदेशित किया कि वे उत्तर पुस्तिकाओं का निष्पक्षतापूर्वक मूल्यांकन करें और सभी नियमों एवं मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

सत्र नियमितीकरण को प्रतिबद्ध है विश्वविद्यालय : कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमितीकरण हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए समयबद्ध रूप से मूल्यांकन एवं परीक्षाफल का प्रकाशन आवश्यक है। उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से मूल्यांकन के संबंध में जानकारी भी ली और केंद्र के विभिन्न कमरों में चल रहे मूल्यांकन कार्य को स्वयं भी देखा।

Sark International School

सावधानीपूर्वक करें मूल्यांकन : कुलपति ने निदेश दिया कि सभी परीक्षक सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें। सभी प्रश्नों के उत्तर को ठीक-ठीक मूल्यांकित किया जाए और उसके अनुरूप अंक उत्तर पुस्तिका पर दर्ज हो। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं पर कुल अंकों का योग सही-सही अंक एवं अक्षर दोनों में भरा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं एवं मार्क्स फाइल पर साफ-साफ अक्षरों में लिखें और कहीं भी ओवर-राइटिंग न करें। उत्तर पुस्तिकाओं एवं मार्क्स फाइल दोनों अपना पूर्ण हस्ताक्षर दर्ज करें।

मूल्यांकन में एक भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कुलपति ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर विद्यार्थियों का भविष्य निर्भर करता है। यदि परीक्षकों द्वारा गलत मूल्यांकन किया जाता है, तो इसका सीधा दुष्प्रभाव विद्यार्थियों के कैरियर पर पड़ता है। मूल्यांकन में लापरवाही के कारण रिजल्ट पेंडिंग होता है और सत्र नियमितीकरण पर भी कुप्रभाव पड़ता है। कुलपति ने कहा कि मूल्यांकन में एक भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले परीक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

होना है 60 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन : प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र पर 28 सितंबर से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है। लगभग 60 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं का पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा एवं एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा में मूल्यांकन कार्य चल रहा है। कुलपति के निदेशानुसार दोनों केंद्र के केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य द्रूत गति से हो रहा है। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा भी केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. राजकुमार सिंह,  डॉ. कपिलदेव यादव, डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. नागेंद्र प्रसाद,  डॉ. के. एम. प्रसाद, डॉ. रामानंद सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School