मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जोरगामा पंचायत के वार्ड तीन में रविवार की शाम धान खेत में बकरी जाने को लेकर दो पक्षो में गाली गलौज और मारपीट की घटना हुई। घटना से आक्रोशित महादलित समुदाय के लोग मीरगंज जदिया एसएच 91 रोड को लगभग आधे घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। मुरलीगंज और कुमारखंड थाना क्षेत्र के सीमा के पास लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
बताया गया कि धान खेत में बकरी जाने को लेकर मारपीट की गई। लोगों का आरोप है कि मुरलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार मो शब्बीर और मो जुबेर ने अन्य दो चार अज्ञात बदमाशों के साथ मारपीट किया। महिला, पुरुष समेत बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। लोग जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे। जोरगामा वार्ड तीन के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग चौकीदार द्वारा की मारपीट के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर कुमारखंड और मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी के पहुंचे। आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटाया गया।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट