ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके मौत

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में कोल्हायपट्टी गाँव के पास अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से मौके वारदात पर मौत हो गई। बुधवार की रात करीब नौ बजे कोल्हायपट्टी स्थित अनिल प्रबुद्ध फ्यूल सेंटर के नोजलमैन मनीष कुमार यादव (30) वर्ष की ट्रक के चपेट में आने से मौत हुई है।

बताया गया कि मनीष किसी काम को लेकर बाइक से कोल्हायपट्टी चौक जा रहा था। इसी क्रम में पेट्रोल पंप से लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर जर्जर रोड होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया। और मनीष बाइक से फेंका गया। पीछे से आ रहे एचपी गैस सिलेंडर लोड ट्रक से कुचला गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को धर दबोचा और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस को भी फजीहत झेलनी पड़ी। हालांकि मृतक परिजन के आने और स्थानीय लोगो के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया। स्थानीय आक्रोशित लोग रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे। लोगो का कहना था कि जगह जगह सड़क जर्जर व जानलेवा हो गया है। लेकिन विभाग लापरवाह बने हैं। लोगो के शांत होने के बाद पुलिस द्वारा देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Sark International School

बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत के वार्ड एक निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव (30) वर्ष की मौत हुई है। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना में रखा है। अनिल प्रबुद्ध फ्यूल सेंटर कोल्हायपट्टी के मेनेजर विरबल झा ने बताया मनीष करीब दो माह से पेट्रोल पंप पर नोजलमैन में काम करता था। बुधवार की रात हिसाब कर ससुराल जाने की बात कह कर बाइक से निकला था। थोड़ी देर बाद पता चला कि ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है।

इधर घटना के बाद गुरुवार को रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा जगह जगह जर्जर रोड को साफ कर मेटल डालने का काम कराया जा रहा था। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक जब्त कर थाना में रखा गया है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news