अर्जुन ऋषिदेव के पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, हर संभव मदद और न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीते तीन सितंबर की शाम को चामगढ वार्ड सात निवासी अर्जुन ऋषिदेव की बदमाशो ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था। साथ हीं परिजन का आरोप है कि लाख मना करने के बावजूद पुलिस द्वारा रात में हीं शव को जबरन जला दिया गया।

 मामले में बुधवार को जाप संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अर्जुन ऋषिदेव के पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पप्पू यादव ने मृतक अर्जुन ऋषिदेव के पत्नी, पुत्र, भाई और परिजन से घटना की जानकारी लिया। प्रशासन द्वारा जबरन शव की दाह संस्कार कराने के बात पर पप्पू यादव आग बबुला थे। उन्होंने कहा कि मुरलीगंज क्षेत्र में हत्या की घटना थमने का नाम नही ले रही है। स्थानीय पुलिस निरंकुश बनी हुई है। पप्पू यादव ने कहा कि आखिर क्षेत्र में इतनी हत्या के बाद भी थानाध्यक्ष स्थापित क्यों हैं? इतनी हत्या के बाद कौन सी ऐसी ताकत लगी है इनको बचाने में? एक के बाद एक हत्या हो रही है, जो समाज के लिए गलत है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख के मुआवज़े के साथ-साथ  इस मामले की स्पीडी ट्रायल कर अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग किया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रूपए आर्थिक मदद किया गया ।

Sark International School

बता दें कि बीत तीन सितंबर की शाम करीब छह बजे जीतापुर पंचायत के वार्ड सात चामगढ़ नहर पर बेखौफ बदमाश अर्जुन ऋषिदेव (30) वर्ष को गोली मारकर फरार हो गए थे । मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अर्जुन ऋषिदेव ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप तो दिया। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने रात में ही शव को जलवा दिया, जबकि परिजन मना करते रह गये। लेकिन पुलिस एक न सुनी और जबरन शव का दाह संस्कार करवा दिया गया। जिसको लेकर परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School