मसाला व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर रूप घायल, मेडिकल कॉलेज में इलाजरत

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड तीन धार मुशहरी के पास बुधवार को करीब चार बजे बदमाशो ने बाइक सवार मशाला व्यवसाई को रोककर गोली मार दिया। बदमाशो की गोली उक्त व्यक्ति के बांए बगल कांख में लगने की बात कही गई है। स्थानीय लोग व परिजन घायल व्यक्ति को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।

जानकारी अनुसार ग्वालपारा प्रखंड के झिटकिया कलहौता पंचायत टोला करहारा वार्ड पांच निवासी लालो मंडल (50) वर्ष बुधवार को पोखराम ग्रामीण हटिया में दुकान करने जा रहे थे। इसी बीच करीब चार बजे पोखराम धार मुसहरी के पास पूर्व घात लगाए बदमाशों ने उनको रोककर गाली गलौज करते हुए गोली मारकर दिया। हालांकि गोली लालो मंडल के बाएं बगल कांख में लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि लालो मंडल दिनापट्टी सखुआ पंचायत के दिवंगत मुखिया दिलीप कुमार का चाचा है। जो विभिन्न ग्रामीण हटिया और गाँव में घूम-घूम कर मशाला बेचते हैं। बुधवार को पोखराम हटिया दुकान करने जा रहे थे।

Sark International School

सूत्रों की माने तो दिलीप मुखिया हत्याकांड में लालो मंडल द्वारा बयान देने की बात कही जा रही है। लालो मंडल को गोली मारने की घटना लूटपाट या आपसी रंजिश यह कहना मुश्किल है। बहरहाल पुलिस विभिन्न बिन्दूओ पर छानबीन तेज कर दिया है।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि सूचना मिलते हीं पदाधिकारी को दल बल के साथ भेजा गया। छानबीन की जा रही है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School