मुरलीगंज में 133 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुरलीगंज-बिहारीगंज मार्ग पर रेलवे ढाला के समीप टाटा 407 गाड़ी से इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 133 कार्टून की बड़ी खेप बरामद की है। साथ हीं दो युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रवि कुमार उर्फ राहुल कुमार तथा तमौट परसा निवासी करण कुमार के रूप में हुई है।

 बुधवार को थाना पर प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थानान्तर्गत शराब माफियाओं के सिंडिकेट के द्वारा भाडी मात्रा में शराब मंगायी जा रही हैं। सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल, एएसआई प्रेमचन्द्र पासवान, पीटीसी जलधर कुमार यादव, पीटीसी मो0 इमनाज खान एवं मुरलीगंज थाना के कमांडो टीम तथा सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। इस टीम के द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए मुरलीगंज-बिहारीगंज मार्ग पर रेलवे ढ़ाला के समीप घेराबंदी की गई और सर्च अभियान एवं वाहन चेकिंग चलाया गया। इसी क्रम में बिहारीगंज की ओर से आ रही टाटा 407 रजि०न०- बी. आर-11 के 1740 का तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान टाटा 407 पर विदेशी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की  का कार्टून पाया गया। जिसके गिनती करने पर कुल 133 कार्टून पाया गया। जिसमें 375 एम. एल का कुल 104 कार्टून, 750 एम.एल का कुल 12 कार्टून एवं 180 एम.एल का कुल 17 कार्टून पाया गया। सभी मिलाकर कुल 133 कार्टून में 1190.880 ली0 बरामद हुआ। इसके बाद टाटा 407 का तलाशी लिया गया तो उसमें एक जी.पी.एस. कैश पांच हजार रूपया तथा अभिरक्षा में लिये गयें दोनों व्यक्ति के पास से वीवो कंपनी का स्मार्ट फोन पाया गया। इसके बाद बरामद अंग्रेजी शराब, टाटा 407 जी.पी.एस. नगद राशि एवं मोबाईल का विधिवत तलाशी सह जप्ती सूची बनाकर जप्त किया। इस प्रकार कुल 1190.880 ली0 विदेशी शराब की बरामदगी मुरलीगंज पुलिस के द्वारा की गई हैं।

Sark International School

उन्होंने बताया कि बरामद शराब का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रूपया बताया जाता हैं। यह मधेपुरा पुलिस की बड़ी उपलब्धि हैं। इस सिंडिकेट में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा भी शराब माफिया का नाम बताया गया हैं। इस बरामदगी के संबंध में जांच की जा रही हैं। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतू पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही हैं। इस संदर्भ में मुरलीगंज थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम, संशोधित 2022 दर्ज किया गया हैं। इस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School