लायंस क्लब ने पौधारोपण कर किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : लायंस क्लब के मिशन जल जीवन हरियाली के अंतर्गत गुरुवार को भगवानपुर साहूगढ़ स्थित आर के एम रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू  और सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा कि सेवा को सर्वोपरि मानने वाली संस्था द्वारा लगातार पर्यावरण से लेकर आम जन की सेवा का कार्य किया जा रहा है, इस दौरान फलदार पौधे लगाए गए। क्लब के सदस्यों ने चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंडिंग पर इसरो के वैज्ञानिक के प्रति आभार प्रकट करते हुए, इसे देश का गौरव बढ़ाने वाला कार्य बताया। लायंस क्लब के सदस्यों ने कहा वातावरण जिस तरह से प्रदूषित है और जिस तरह से पेड़ पौधों की कटाई हुई है ऐसी स्थिति में पृथ्वी को सुरक्षित रखने लिए पेड़ पौधों को बचाना आवश्यक हो गया है.। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए, इससे हमारा वातावरण सुंदर और शुद्ध रहता है।

Sark International School

चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा लगातार जल जीवन हरियाली के लिए काम करते हुए आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम को अग्रणी रखेंगे, क्योंकि जिस तरह से कोरोना काल में हालात हुए, उससे हमें बहुत बड़ी सीख मिली है कि हमने वातावरण के साथ काफी नाइंसाफी की है। इस दौरान साहूगढ़ भगवानपुर स्थित आर के एम रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संबंधी शिक्षा भी दी गई. स्कूल के निदेशक डॉ हिमांशु ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने के लिए जिस पौधे को लगाया और उसकी देख भाल का कार्य शिक्षक और बच्चों के जिम्मे दिया गया।

इस मौके पर मनीष सर्राफ, इंद्रनील घोष,  प्रमोद अग्रवाल, डॉ आभाष आनंद झा,  विकास सर्राफ, राजेश कुमार राजू, आनंद प्रानसुखका, बबलू सिंह, शंभू साह, ओपी श्रीवास्तव, नितिन कुमार, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Spread the news