मधेपुरा/बिहार : मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर, आक्रोश व्यक्त किया. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर घंटो सरकार विरोधी नारे लगाये.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है. लोगों के घर को जलाया जा रहा है, हत्याएं हो रही है, महिलाओं व बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार के वीडियो वायरल हो रहे है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता, चुप्पी एवं निष्क्रियता ही मणिपुर में हिंसा एवं अराजकता का माहौल कायम कर रहा है. आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल कर रही है की क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें मणिपुर जाने का समय नहीं है. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पिछले दिनों जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, यह बहुत ही दुःखद है. मणिपुर की आवाम खौफ में जीवन जीने को मजबूर हैं. अभी तक हजारों लोगों ने अपने घरवार छोड़कर जान बचाने के लिये बाहर निकल गये हैं. राज्य एवं केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, सतीश यादव, विपिन कुमार, जयकिशुन कुमार, अंशु पासवान, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रामविलास कुमार, मुन्ना कुमार, रंजित कुमार, छोटू कुमार, सुमन कुमार, आयुष कुमार, लालबहादुर कुमार, आशीष कुमार, नीतीश कुमार, सत्यम कुमार समेत अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
अमित अंशु की रिपोर्ट