मधेपुरा/बिहार : भाकपा कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सदर प्रखंड के मठाही बाजार में किया पदयात्रा l पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और बिना विपक्ष लोकतंत्र की कल्पना करना महज दिखावा है l उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में महामहिम राष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाना संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है एवं मनुवादी सोंच का पैमाना है l जिस देश में बीस करोड़ों लोगों को रहने के लिए घर मैयसर नहीं, उस देश में बारह सौ करोड़ के खर्च से संसद भवन का निर्माण होना उचित नहीं l
भाकपा नेता ने कहा कि संसद में सेंगोल लगाकर दक्षिण भारत में भाजपा अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की प्रयास जरूर की है परंतु भाजपा से लोकतंत्रिक और संसदीय परंपराओं का पालन संभव नहीं l उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की दुहाई देने वाली सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगा रही है l दिल्ली में महिला पहलवानों के समर्थन में महिला पंचायत आयोजित करने की अनुमति क्यों नही दी गई? उन्होंने कहा कि 1000 और 500 का नोट बंदी कर कहा गया कि काला धन वापस आएगा, कितना काला धन आया यह किसी को मालूम नहीं, परंतु देश अब तक तबाह है और फिर एक बार 2000 की नोट बंदी कर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है। भाकपा नेता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है, इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है l
भाकपा के अंचल मंत्री एवं पूर्व मुखिया बाल किशोर यादव ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से त्रस्त जनता की सुधि लेने के बदले अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में मशगूल है केंद्र की मोदी सरकार l भाकपा के वरीय नेता एवं वार्ड सदस्य संघ के प्रांतीय नेता रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत आर एस एस के एजेंडे को लागू कर रही है मोदी सरकार l
पदयात्रा में भाकपा नेता कृष्णा मुखर्जी, पूर्व मुखिया मनीष मंडल दशरथ यादव, सोहन पौदार, सिकंदर सदा, बद्री सदा ,अच्छेलाल सदा ,पवन कुमार, सनोज पासवान, लक्ष्मण मंडल, सुरेंद्र राम, रामदेव शर्मा, खट्टर पासवान, गोनेर राम, हेमचंद्र सदा, रामकुमार सदा, मनीष कुमार आदि शामिल थे l