दो सांढ की लड़ाई में हुई मुखिया दिलीप की हत्या – पप्पू यादव

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार रात कड़हारा गांव दिवंगत मुखिया दिलीप के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किया है। पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मुखियाजी हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल के लिए सीएम से बात करेंगे और हत्यारे को फांसी की सजा हो इसकी भी प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा देने के लिए सरकार से मांग किया है। उन्होंने मुखिया दिलीप के पुत्रों को बेहतर से बेहतर स्कूल में पढ़ाने की बात कही।

पूर्व सांसद ने कहा कि मुखियाजी की इंसानियत ने मुखिया को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि थाना से लेकर उपर तक सब वसूली में लगे हुए है और आम आदमी की सुरक्षा का कोई मतलब नही। एक युवा लड़का जिसे लोगों ने मुखिया बना दिया, जो निर्वाचित होने के बाद लगातार पंचायत में विकास के साथ बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर लगातार चलने का प्रयास किया। पप्पू यादव ने कहा इस घटना में चार लोग शामिल है। सिर्फ इगो और आतंक पैदा करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है। दो लोगों की आपसी द्वेष में एक पक्ष के द्वारा मुखिया की हत्या कर दी गई। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि दो सांढ की लड़ाई में बेचारे मुखिया जी चले गए। पप्पू यादव ने कहा कि हम कहते आ रहे हैं अपराधी और माफिया मेरे लिए चाइलेंज है। कानून हाथ को बांध रखा है। नही तो हम किसी को ना बख्शु। उन्होंने कहा कि मुखिया जी हत्याकांड को लेकर डीजी से बात किये हैं, हत्या में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी की बात कही गई है। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Sark International School

बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की बैखोफ अपराधियों ने अंधाधुंध गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था। जिसके बाद गाँव में दहशत व्याप्त है। परिजन डरे सहमे कुछ बोलने में असमर्थ है। शनिवार की जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान प्रशांत यादव, प्रवेश यादव, अशोक यादव, पंकज यादव, संतोष कुमार, मुकेश यादव सहित दर्जनों लोग थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School