उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के नव पदस्थापित डीएम विजय प्रकाश मीणा ने गुरुवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले मनरेगा कार्यालय, आरटीआई कार्यालय, अंचल कार्यालय,बाल विकास परियोजना आदि कार्यालय पहुंचकर महज औपचारिकताऐं पूरी करते गये। कहीं किसी कार्यालयों में पदाधिकारियों से न तो कोई संचिकाओं का अवलोकन किया और न ही कोई दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात कर डीएम विजय प्रकाश मीना को गुलदस्ता व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। जबकि स्थानीय पदाधिकारियों ने इस मुलाकात से पत्रकार को दूर रखा गया। ताकि स्थानीय पदाधिकारियों की कोई पोल न खुल जाये। जबकि नगर निकाय चुनाव के चार माह बीत जाने के बाद भी अभी कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं हो पाया है। जिससे लोगों के मन में भारी आक्रोश है।
वहीं नगर परिषद कार्यालय के ईओ और मुख्य पार्षद के बीच लगातार हो रहे खींचातानी के भेंट विकास कार्य बाधित है। जबकि वार्ड पार्षद भी दो खेमों में बंट चुके हैं। जिस कारण नगर परिषद कार्यालय के सभी वार्डों का विकास कार्य अवरुद्ध है। यहां तक कि कई वार्डों में उद्घाटन का बाट जोह रहे शिलापट्ट बनकर तैयार है। ऐसी परिस्थिति में पदाधिकारियों ने स्थानीय पत्रकारों से दूरी बनाते हुए अपनी कमी को छुपाते हुए दूरी बनाये रखने में सफल रहा। वहीं पंचायत चुनाव के भी एक साल से ज्यादा का समय बीत गया। वहां भी डीपीआरओ और प्रमुख के बीच वैमनस्ताओं के भेंट विकास कार्य बाधित है। वहीं डीएम के साथ बैठक में कई ऐसे जनप्रतिनिधियों के बदले उनके प्रतिनिधि के रूप में पति या पूत्र शामिल देखे गए। इन्हीं सब कमियों को छुपाने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों ने डीएम के साथ बैठक में पत्रकारों को दूर रखा गया, वर्ना दूध का दूध और पानी का पानी नजर आ जाता। लोगों की नवपदस्थापित डीएम से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों ने सभी पर पानी डाल दिया।
मौके पर एसडीएम,सीओ, बीईओ, सीडीपीओ,पीओ समेत सभी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रिंस कुमार मिठ्ठू की रिपोर्ट