मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में कोल्हायपट्टी दुर्गा मंदिर के पास रविवार को करीब एक बजे ट्रक की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौके वारदात पर मौत हो गई। ट्रक के टायर चढ़ने से युवक का सिर क्षत-विक्षत हो गया। बताया गया कि रजनी पंचायत के वार्ड 14 दमगारा टोला निवासी महेंद्र दास के बड़े पुत्र क्रांति कुमार रविवार को कोल्हायपट्टी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा करने गए थे। पूजा करने के बाद वापस अपने बाइक के पास आ रहे थे। इसी बीच मुरलीगंज की तरफ आ रहे ट्रक गड्ढे से बचने के दौरान अनियंत्रित हो गयाऔर क्रांति उसके चपेट में आ गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि सड़क में बने गड्ढे को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर युवक को चपेट में ले लिया। युवक का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

जानकारी होते हैं स्थानीय सहित परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जप्त कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कागजी प्रक्रिया पूरी करने लगे। बताया गया कि क्रांति कुमार शादीशुदा है एक पुत्री 1 पुत्र है। घटना से परिवार जनों में मातम छा गया है। गाँव का माहौल गमगीन बना हुआ हुआ।  घटना की जानकारी होते हीं स्थल पर सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह थे। एएसआई प्रेमचंद पासवान कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। ट्रक जब्त किया गया है। मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने मृतक के परिजन को जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Sark International School

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news