आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का दो दिवसीय चिंतन शिविर प्रारंभ

Sark International School
Spread the news

पटना/बिहार : बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में प्रारंभ हुए आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज राजधानी पटना से सटे नेउरा में एक निजी कॉलेज परिसर में प्रारंभ हुआ।

 उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि सक्षम सभ्य अनुशासित लोग ही आगे आकर बिहार के बदलाव की बड़ी लकीर खींच सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि बिना किसी लोग लाभ के विगत 2 वर्षों के अंतर्गत उनके अभियान से एक लाख से ज्यादा सक्षम बिहारी जुड़े हैं जो विविध क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे हैं। आज पूरे देश दुनिया में आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान की कई शाखाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

Sark International School

 चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक है तथा या बिहार में बड़े बदलाव लाने के लिए लोगों को जागृत करने संगठित करने के लिए प्रारंभ किया गया है। उद्घाटन सत्र को शिक्षाविद आदर्श आनंद प्रभाकर कुमार रहा है। इंजीनियर कुमार राहुल, ओपी सिंह, राहुल कुमार सिंह, अनूप नारायण सिंह, विकास शाही, कौस्तुभ, शिवेश कुमार, रोहित कुमार सिंह, अभिनंदन यादव, सोनू राज, गार्गी चैप्टर की नम्रता सिंह, डॉ प्रीति वाला समय और 30 जिलों से आए लोगों ने भी संबोधित किया।

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School