डीएम कौशल कुमार ने छातापुर प्रखंड कार्यालय के कामकाज की समीक्षा बैठक किया

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को छातापुर प्रखंड कार्यालय के कामकाज की नियमित समीक्षा बैठक किया। डीएम श्री कुमार ने बताया कि बैठक में पूर्व के बैठक में दिये गये टास्क को किस हद तक पुरा किया गया उसकी भी समीक्षा की गई। कामकाज संतोषजनक पाया गया है और योजनाओं की स्थिती भी अच्छी है। बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा रहती है और इसके लिए संबंधितों को निर्देश भी दिया गया है।

डीएम ने बताया कि जाति गणना के दूसरे चरण का कार्य शनिवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया है, जिले भर में पांच हजार प्रगणक इस कार्य में लगाये गए हैं। प्रगणक घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से 17 तरह के सवाल का जबाव लेकर संबंधित प्रपत्र में अंकित करेंगे। बताया कि प्रथम चरण में मकान व परिवार सुचिकरण का कार्य पूरा कर आंकड़े को दिवाल पर लेखन कर दिया गया है। दूसरे चरण में आज से प्रगणक पुनः घर घर जायेंगे जिन्हे 17 सवालों के सही सही जवाब देने की जरूरत है। ताकि सरकार के निर्देश के मुताबिक प्र-पत्र भरकर जातीय गणना का कार्य पूरा किया जा सके। डीएम ने जिले वासियों से इस महत्वपूर्ण कार्य में साथ व सहयोग देने कि अपील की। बताया कि प्रखंड में 565 प्रगणक गणना कार्य में लगाये गए हैं। प्रगणकों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्र-पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।

 मौके पर बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीसीओ अरूण कुमार, बीपीआरओ देश कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, जेइ प्रभात कुमार, आवास पर्यवेक्षक, प्रधान सहायक रामनारायण झा सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news