सदक़ा-ए-फ़ित्र : प्रति व्यक्ति कम से कम साठ (60) रुपए सदक़ा-ए-फ़ित्र अदा करें

Spread the news

पटना/बिहार/प्रेस विज्ञप्ति : हज़रत मौलाना मुहम्मद अंज़ार आलम क़ासमी क़ाज़ी-ए-शरीयत मरकज़ी दारुल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार,  ओडिशा एवं झारखंड फ़ूलवारी शरीफ़, पटना ने एलान किया है कि प्रति व्यक्ति पर सदक़ा-ए-फ़ित्र की मात्रा गेहूं आधा सा,  ख़जूर, किशमिश, पनीर और जौ एक सा है। (आधा सा मौजूदा राइज वज़न के हिसाब से एक किलो छ सौ बानवे (1.692) ग्राम के बराबर होता है, और एक सा, तीन किलो तीन सौ चौरासी (3.384) ग्राम के बराबर होता है), इसलिए जो मुसलमान साहिबे निसाब हैं और सदक़ा-ए-फ़ित्र में गेहूं, ख़जूर, किशमिश, या पनीर निकालना चाहते हैं, वे इस वज़न के आधार पर सदक़ा-ए-फित्र अदा करें, और जो लोग नक़द रुपए की शक्ल में अदा करना चाहते हैं, वे उस की कीमत भी निर्धारित करके दे सकते हैं। अपने शहर और क्षेत्र के बाज़ार में बिकने वाले गेहूं, ख़जूर, किशमिश, पनीर और जौ की कीमत पता करलें और उसी के अनुसार सदक़ा-ए-फ़ित्र अदा करें।

इन दिनों फ़ूलवारी शरीफ, पटना के बाज़ार में औसत दर्जे (मध्यम श्रेणी) के गेहूं के एक किलो छह सौ बानवे (1,692) ग्राम की कीमत 60 रुपये है. एक सा खजूर की कीमत 1185 रुपये, एक सा किशमिश की क़ीमत 1016 रुपये, एक सा पनीर की क़ीमत 1185 रुपये, एक सा जौ की क़ीमत 154 रुपये होती है। प्रत्येक साहिबे निसाब मुस्लिम व्यक्ति पर अनिवार्य है कि वह अपनी और अपने नाबालिग़ बच्चों की ओर से निम्नलिखित वस्तुओं की क़ीमत में से किसी एक की क़ीमत पर सदक़ा-ए-फ़ित्र अदा करें।

गेहूं—60रुपए

ख़जूर—1185रुपए

किशमिश—1016रुपए

पनीर—1185रुपए

जौ–154रुपए


Spread the news