प्राथमिक विद्यालय संतनगर का वर्ग कक्ष भवन निर्माण का शिलान्यास  

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय पंचायत के वार्ड एक स्थित प्राथमिक विद्यालय संतनगर परिसर में गुरुवार को वर्ग कक्ष भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, बीइओ नंदकिशोर सिंह, मुखिया बीवी साजदा खातुन, मुखिया पति मक़शुद मसन के द्वारा संयुक्त  रूप से नारियल तोड़ने के बाद निर्माण मेटेरियल डालकर कार्य का शुभारंभ कराया गया।

मालूम हो कि स्थापना काल से ही भवनविहीन इस विद्यालय का संचालन हो रहा है, खासकर बरसात के दिनों एवं चिलचिलाती धूप में वर्ग संचालन मे विकट समस्या झेलनी पड रही थी। ऐसे में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पोषक क्षेत्र के अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच खुशी व्याप्त है।

Sark International School

इस मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि डीएम के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के भवनविहीन विद्यालयों मे पंचायत मद से भवन निर्माण कराया जा रहा है, ताकि स्कुली बच्चों को पठन पाठन में हो रही दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होनें मौके पर मौजूद जेइ प्रभात कुमार एवं विद्यालय प्रबंधन को प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण करवाने का निर्देश दिया। वहीं मुखिया पति मक़शुद मसन ने कहा कि वार्ड एक के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर भवन निर्माण कराने का भरोसा दिया था, डीएम, एसडीएम एवं बीडीओ से अपेक्षित सहयोग मिलने के बाद विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरु करवाया गया। यह विद्यालय मुख्यालय से कटा हुआ है और सुदूर इलाके में अवस्थित है।

बताया कि बरामदा सहित दो वर्गकक्ष एवं एक कार्यालय कक्ष का भवन निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कर विद्यालय को सुपूर्द कर दिया जाएगा। श्री मसन ने विद्यालय को जमीन दान करने वाले बालेश्वर सरदार के प्रति आभार व्यक्त किया। एचएम फुरकान आलम ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी, विद्यालय में 395 छात्रों का नामांकन है और 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिती रहती है। उनके अलावे दो सहायक शिक्षक तुलसी कुमारी एवं महबूब आलम पदस्थापित हैं।

मौके पर उपमुखिया संजीव सहनी, वार्ड सदस्या माला देवी, बेचन, नागेश्वर सरदार, मो औरंगजेब, संजय सरदार, संजीव सरदार, रवींद्र सरदार, गोविंद सरदार, सोतीलाल सरदार, संतोष सरदार, मो वसीम, रकीब उर्फ पिंकु, मो इस्लाम सहित कई विद्यालयों के शिक्षक व पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School