जिला स्थापना दिवस पर स्टाॅलों के माध्यम से विभागीय कामकाज व गतिविधि को किया प्रदर्शित  

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभाभवन में गुरुवार को कई विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया गया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लगाये गए स्टाॅलों के माध्यम से विभागीय कामकाज व गतिविधि को प्रदर्शित किया गया। डीडीसी मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस आयोजन का शुभारंभ किया और कई स्टाॅलों पर जाकर अवलोकन भी किया।

आयोजन में प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति, मनरेगा, आइसीडीएस, जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय कामकाज व गतिविधि को प्रदर्शित किया गया। आयोजन में आकर्षक ढंग से लगाये गए स्टाॅल पर मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच उत्सवी माहौल बना रहा। बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया। सरकार के जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित करना स्टाॅल लगाने का मुख्य उद्देश्य है। स्टाॅल के माध्यम से विभागीय कामकाज व गतिविधि को प्रदर्शित कर लोगों के बीच योजना, परियोजना, कार्यक्रम एवं अभियानों की जानकारी दी गई।

Sark International School

मौके पर बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, मनरेगा पीओ कौशल राय, एलएसबीए बीसी संजय कुमार, जीविका बीपीएम, आइसीडीएस के सांख्यिकी सहायक सच्चिदानंद पंत मुख्य रूप से मौजूद थे।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School