मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में राज्य सरकार के दोहरी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग निदेशक के द्वारा भ्रामक पत्र की प्रतियां जलाकर सरकार का विरोध किया गया।
प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीटीई के गाइडलाइंस के आधार पर बिहार सहित सभी राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालय के ऊपर शिक्षित शिक्षक एन आई ओ एस से से प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुद्रण तिथि मई 22 दिखाया गया है। लेकिन प्रशिक्षण पुण्यतिथि 31 मार्च 22 के अंतर्गत ही आता है। इस पर भ्रामक पत्र निर्गत कर शिक्षकों के बीच समस्याएं पैदा कर दी है, प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच भी स्पष्ट पत्र निर्गत कर वेतन विसंगति पैदा हो गई है। अप्रशिक्षित शिक्षकों के बर्खास्तगी पर सरकार को तत्काल रोक लगानी चाहिए। क्योंकि सभी शिक्षक न्यायालय में एलपी ए दायर कर चुके हैं। साथ ही साथ कुछ स्थानीय समस्याएं हैं जो जिला स्तर से निदान नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया।
मौके पर प्रखंड सचिव अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार, रोशन, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, पप्पू कुमार, अनिकेत आनंद, ब्रह्मदेव कुमार, दिनकर कुमार, ओम प्रकाश राम, अमन कुमार, गांधी कुमार, राकेश कुमार, चंपक कुमार, अरविंद कुमार, अजय कुमार, यासमीन परवीन, वंदना कुमारी, रेखा कुमारी, चंद्रकला कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट