युवक की गिरफ्तारी से आक्रोशित परिजनों ने किया एनएच जाम

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा-पूर्णिया जिला सीमा के पास शनिवार को लोगों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 12 बजे बजे से बगल के गाँव नारायणपूर के दर्जनों महिला पुरूष ने एनएच 107 पर टायर जलाकर विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया।

बताया गया कि शुक्रवार की रात कुमारखंड थाना और मुरलीगंज थाना पुलिस के द्वारा नारायणपूर से दो युवकों को पकड़कर ले जाया गया है। जिससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गए दोनों युवक निर्दोष है। फिर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। सड़क जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्णिया-सहरसा के बीच बस से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी से गुजरना पड़ा। घंटो बाद भी प्रशासन द्वारा एनएच 107 मुख्य सड़क पर आवागमन बहाल कराने की कार्रवाई नहीं की गई।

Sark International School

इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। जाम नही हटाया तो मामला दर्ज किया जाएगा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School